चेंजिंग इंडिया फाउंडेशन ने आशा किरण मुकबधिर विद्यालय एवं छाया बालिका गृह के बच्चों के संग मानता रक्षाबंधन

चाईबासा (Jay Kumar) : सृजन महिला विकाश मंच द्वारा संचालित आशा किरण मुकबधिर विद्यालय एवं छाया बालिका गृह के बच्चों के संग चेंजिंग इंडिया फाउंडेशन चाईबासा ने रक्षाबंधन उत्सव मनाया। रक्षाबंधन उत्सव में उपस्थित बच्चों ने उपस्थित बच्चियों के द्वारा बच्चों के कलाई में रक्षा सूत्र बांधा मिठाई खिलाया और उत्सव मनाया गया जिसमें वहां की बच्चियों के द्वारा संस्था के सदस्यों को भी रक्षा सूत्र बांधा गया।

आज के कार्यक्रम संस्था में सचिव प्रताप कटियार महतो ने कहा आज यहां के बच्चों के साथ रक्षाबंधन उत्सव में सम्मिलित होकर आनंद की अनुभूति हो रही है। यहां के बच्चों ने उत्साहित होकर सभी को रक्षा सूत्र बांधा रक्षा सूत्र बांधने का कई पौराणिक कथाएं भी है। जिसे हमें स्मरण करना चाहिए और आज आवश्यकता है।

समाज के साथ मिलकर विभिन्न वर्गों के साथ बैठकर इसकी संस्कृत रक्षा एवं उसकी महत्वता को समझने की समाज में आज कई प्रकार के परिवर्तन हो रहे हैं। उस परिवर्तन में संस्कृति के साथ समझौता नहीं करना चाहिए तभी हमारा संस्कृत और सामाजिक सद्भावना और मजबूत होता जाएगा।

आज के कार्यक्रम में विद्यालय के संचालन में अपनी सहभागिता दे रही दीदी समेत राकेश पोद्दार, रितेश कुमार पिंटू, कामेश्वर विश्वकर्मा, मिलन महतो, रोहित दास, भुवन पोद्दार मुख्य रूप से उपस्थित थे।

Leave a Comment