चक्रधरपुर पुलिस को मिली सफलता : चक्रधरपुर भगत सिंह चौक में मोबाइल दुकान की चोरी की घटना में चोर की हुई गिरफ्तारी।

रिपोटर : जय  कुमार 

चक्रधरपुर :  विगत दिनों हुई मोबाइल दुकान की चोरी की घटना को चक्रधरपुर पुलिस ने उद्भेदन कर दी है पुलिस निरीक्षक सह थाना प्रभारी राजीव रंजन के नेतृत्व में टीम गठित कर घटना में शामिल युवक की गिरफ्तारी की गई है जानकारी के अनुसार दिनांक-26.06.2024 को वादी प्रमोद कुमार अग्रवाल, उम्र 52 वर्ष, पिता स्व० श्यामसुन्दर अग्रवाल, पता- शितला नंदिर चक्रधरपुर, थाना- चक्रधरपुर, जिला- प० सिंहभूम के आवेदन के आधार पर दुकान के छत का एलवेस्टर तोड़ कर अज्ञात चोर के द्वारा दुकान का सामान चोरी करने के संबंध में कांड दर्ज किया गया था।

यह भी पढ़े :शिक्षा का अधिकार (RTE) और इसका प्रभावशाली कार्यान्वयन- पश्चिमी सिंहभूम जिला का दृष्टिकोण।

इस चोरी गई घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक महोदय, चाईबासा के द्वारा अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी, चक्रधरपुर के निर्देशन में पु०नि० सह थाना प्रभारी चक्रधरपुर के नेतृत्व में एक छापामारी दल का गठन किया गया।

गठित टीम के द्वारा तुरन्त घटनास्थल पर पहुँच कर वैज्ञानिक रुप से साक्ष्य संकलन, आसूचना संकलन एवं गुप्तचर को सक्रिय करते हुए अभियुक्तों की पहचान, गिरफ्तारी एवं लूटे गये सामान की बरामदगी हेतु छापामारी की जा रही थी। इसी क्रम में गुप्तचरों से प्राप्त आसूचना के आलोक में संदेही अभियुक्त निर्मल नायक उम्र-19 वर्ष पिता-स्व० विरंची नायक ग्राम-बड़ाबाम्बो थाना- आमदा ओ०पी० जिला-सरायकेला-खरसवाँ को पकड़कर पुछताछ की गयी तो उन्होने उक्त कांड में संलिप्ता स्वीकार करते हुए स्वीकारोक्ति बयान दिया।

अभियुक्त के पास से 03 तीन सैमसंग मोबाईल फोन बरामद किया गया। घटना में शामिल अभियुक्त निर्मल नायक उम्र-19 वर्ष पिता-स्व० विरंची नायक ग्राम-बड़ाबाम्बो थाना-आमदा ओ०पी० जिला-सरायकेला- खरसों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया है।

यह भी पढ़े :सुरक्षाबलों को मिली सफलता, 2 kg आई ई डी बम बरामद कर किया नष्ट।

गिरफ्तार अभियुक्त-

1. निर्मल नायक उम्र-19 वर्ष पिता-स्व० विरंची नायक ग्राम-बड़ाबाम्बो थाना-आमदा ओ०पी० जिला-सरायकेला- खरसवाँ झा०

 जप्त / बरामद सामान-

1. सैमसंग मोबाईल फोन जिसका IMEI NO-354324783611987 & 35605203611988

2. सैमसंग मोबाईल फोन जिसका IMEI NO-35C05650460064 & 359231950460061

3. सैमसंग मोबाईल फोन जिसका IMEI NO-354198345240877 & 355464265240878

छापामारी दल

1. पु०नि० सह थाना प्रभारी, राजीव रंजन चक्रधरपुर थाना।

2. पु०अ०नि० आकाश कुमार चक्रधरपुर थाना।

3. पु०अ०नि० प्यारे हसन चक्रधरपुर थाना।

4. हव० सोनाराम दिगी, आ0/402 सुकरा उरांव सशश्त्र बल चक्रधरपुर थाना।

Leave a Comment