चक्रधरपुर विधायक सुखराम उरांव की तबियत बिगड़ी अनुमंडल अस्प्ताल में हुये भर्ती

चक्रधरपुर (Jay Kumar): चक्रधरपुर के विधायक सुखराम उरांव का शुक्रवार की दोपहर में अचानक तबियत बिगड़ गई. जिसके बाद उन्हें चक्रधरपुर अनुमंडल अस्पताल में भर्ती कर उपचार किया जा रहा हैं. इस संबंध में अनुमंडल अस्पताल के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉक्टर अंशुमन शर्मा ने बताया कि लूज मोशन हो रहा हैं.

आवश्यक दवाईयां दी गई हैं. साथ ही स्लाइन चढ़ाया जा रहा हैं. जल्द ही आराम मिल जाएगी. वहीं विधायक सुखराम उरांव की तबियत बिगड़ने के कारण केंद्रीय दुर्गा पूजा समिति की बैठक को स्थगित कर दिया गया. वहीं विधायक की तबियत खराब होने की सूचना मिलने पर सभी दुर्गा पूजा कमेटी के अध्यक्ष, सचिव तथा केंद्रीय दुर्गा पूजा कमेटी के सदस्य अस्पताल पहुंचकर विधायक सुखराम उरांव से मिले और जल्द स्वस्थ्य होने की कामना की.

यह भी पढ़ें : राष्ट्रीय हिंदी दिवस के अवसर पर महिला महाविद्यालय चाईबासा में व्यक्तित्व झांकी सह काव्यपाठ का आयोजन किया गया.

Leave a Comment