चक्रधरपुर मंडल में मेंस यूनियन द्वारा नये Sr DEE (OP) का स्वागत और पुराने Sr DEE (OP) को विदाई

चक्रधरपुर || चक्रधरपुर मंडल में मेंस यूनियन द्वारा आज नये पदस्थापित Sr DEE (OP) श्री चंद्रशेखर सर का पुष्प गुच्छ एवं शाल भेट देकर भव्य स्वागत किया गया। साथ ही साथ रनिंग कर्मचारी का चहेते Sr DEE (OP) श्री ललित कुमार साहू जी को पुष्प गुच्छ भेंट कर विदाई दिया गया।

इस समारोह का नेतृत्व केंद्रीय उपाध्यक्ष कामरेड शिव जी शर्मा एवं मंडल संयोजक कॉम एम के सिंह जी के द्वारा किया गया। इस मौके पर मंडल संयोजक एम के सिंह जी ने कहा कि साहू सर का भले ही कार्यकाल छोटा रहा हो लेकिन रनिंग कर्मचारी के दिलो में वश गए थे। चक्रधरपुर का रनिंग कर्मचारी हमेशा आपको याद करेगा।

चक्रधरपुर मंडल में मेंस यूनियन द्वारा नये Sr DEE (OP) का स्वागत और पुराने Sr DEE (OP) को विदाई

साथ ही साथ नए पदस्थापित Sr DEE (OP) चंद्रशेखर सर ने कहा कि मेरा पहला प्राथमिकता कर्मचारी का सुरक्षा और सुविधा पर रहेगा।

चक्रधरपुर मंडल में मेंस यूनियन द्वारा नये Sr DEE (OP) का स्वागत और पुराने Sr DEE (OP) को विदाई

इस समारोह में शामिल रनिंग शाखा अध्यक्ष कॉम एस के फरीद, रनिंग शाखा सचिव कॉम ए आर राय, रनिंग शाखा उपाध्यक्ष कॉम अजय कुमार सिंह, रनिंग शाखा सहायक सचिव कॉम एच एस सावल, रनिंग शाखा कोषाध्यक्ष कॉम एस के गिरी, रनिंग सगठन सचिव कॉम नीतीश कुमार, टाटा ब्रांच -का अध्यक्ष कॉम एस एन शिव, टाटा ब्रांच -1 सचिव कॉम संजय सिंह, एवं के के मोहन, सुजीत कुमार इत्यादि बहुत सारे मेंस यूनियन का कार्यकर्ता मौजूद थे।

Leave a Comment