चक्रधरपुर हरिजन बस्ती साईं परिवार ने निकाली साईं बाबा की पालकी यात्रा।

रिपोटर : जय  कुमार 

चक्रधरपुर : गुरु पूर्णिमा के अवसर पर चक्रधरपुर रेलवे क्षेत्र के हरिजन बस्ती साईं परिवार द्वारा साईं बाबा का पालकी यात्रा निकाली । पालकी यात्रा संध्या 4 बजे से निकाली गई। पालकी यात्रा रेलवे अस्पताल, इतवारी बाज़ार कुसुम कुंज , भारत भवन चौक, रेलवे स्टेशन पांचमोड होते हुए पुनः मंदिर परिसर पहुंचा।

यह भी पढ़े :कुचाई प्रखंड के बंदोलोहर पंचायत के पारलवादी गांव में पारंपरिक विधि विधान से मनाया गया आषाढ़ी पूजा।

पालकी यात्रा के दौरान श्रद्धालु साईं बाबा की जयकारा लगाते रहे। इससे पूर्व हरिजन बस्ती साईं परिवार द्वारा सुबह में ककड़ आरती एवं पूजा अर्चना कर श्रद्धालुओं के बीच भोग का वितरण किया गया। पालकी यात्रा में पूरे रास्ते श्रद्धालुओं द्वारा पुष्प वर्षा की गई. बैंड बाजा की धुन पर निकाली पालकी यात्रा में जमकर श्रद्धालु झूमे।

यह भी पढ़े :देवघर के लिए बस सेवा द्वारा टीम रवाना हुए।

पालकी यात्रा में श्रद्धालु महिला-पुरुष आगे आगे झंडा और जय जयकार लगाते हुए चल रहे थे. इस अवसर पर सैकड़ों महिला-पुरुष उपस्थित थे. इस आयोजन में अविनाश मुखी, विनय मुखी, हस्ती मुखी, अनिल मुखी, विशाल मुखी, रोहित तांति, कुमारी मुखी, जुली मुखी के साथ समस्त साईं परिवार का सहयोग रहा।

Leave a Comment