करीम सिटी कॉलेज में सेंटर फॉर गाइडेंस एंड काउंसलिंग ने आयोजित किया काउंसलिंग कैंप

जमशेदपुर : करीम सिटी कॉलेज, साकची, जमशेदपुर के सेंटर फॉर गाइडेंस एंड काउंसलिंग के तत्वाधान में एक काउंसलिंग कैंप का आयोजन किया गया जिसमें 110 छात्र-छात्राओं की काउंसलिंग PGDGC के विद्यार्थियों के प्रशिक्षण के रूप में किया गया।

इस कैंप में स्नातक तथा स्नातकोत्तर के छात्र-छात्राओं की करियर तथा पर्सनल काउंसलिंग की गई यह कार्यक्रम सेंटर फॉर गाइडेंस एंड काउंसलिंग के इंचार्ज एवं चीफ कोऑर्डिनेटर डॉ ज़की अख्तर के निर्देशन में सम्पन्न हुआ। काउंसलिंग के तहत छात्र-छात्राओं के स्ट्रेस लेवल की जांच की गई।

यह भी पढ़ें : पूर्वी सिंहभूम सेंट्रल दुर्गा पूजा समिति में दुर्गा पूजा को लेकर विधि व्यवस्था पर हुई चर्चा।

कैंप का उद्घाटन प्राचार्य डॉ मोहम्मद रेयाज के शुभ हाथों किया गया। उन्होंने इस अवसर पर कहा कि काउंसलिंग का महत्व वर्तमान समय में बढ़ गया है। बल्कि जीवन के हर क्षेत्र में इसकी जरूरत महसूस की जा रही है।

डॉ अख्तर ने बताया कि आज की काउंसलिंग में पाया गया कि आज के बच्चों में तनाव का मुख्य कारण पैरेंटल प्रेशर है। काउंसलिंग के द्वारा उनके अंदर सूझ विकसित की गई। ताकि वे अपने तनाव को कम कर सकें।

Leave a Comment