सरायकेला-खरसावां: CBSE RESULT दसवीं एवं बारहवीं के विद्यार्थियों का सीबीएसई बोर्ड परीक्षा का परिणाम (2023-24) आने के साथ ही सफल विद्यार्थियों में ख़ुशी की उमंग है।
बता दें दिनाकं 13/05/2024 को घोषित दसवीं एवं बारहवीं के सीबीएसई बोर्ड परीक्षा के परिणाम में, साई सरस्वती इंग्लिश स्कूल, सरायकेला-खरसावां ने सवोत्कृष्ट प्रदर्शन किया। बारहवीं के बी दिवाकर राव ने 92% अंक के साथ प्रथम स्थान प्राप्त किया, जयंती लक्ष्य ने 89% अंक के साथ द्वितीय स्थान प्राप्त किया तथा सुप्रभा ने 85% अंक के साथ तृतीय स्थान प्राप्त किया।
CBSE RESULT 2024: दसवीं कक्षा में आकाश झा ने सर्वोत्तम प्रदर्शन करते हुए 93% अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान प्राप्त किया, अभिषेक कुमार ने 91% अंक प्राप्त कर द्वितीय स्थान प्राप्त किया तथा शिव सागर ने 89% अंक के साथ तृतीय स्थान प्राप्त किया।
विद्यालय के प्राचार्य श्री रंजीत कुमार ने कहा कि विद्यालय शैक्षणिक और गैर शैक्षणिक दोनों में ही अपना उत्कृष्ट प्रदर्शन कर रहा है। दसवीं और बारहवीं कक्षा (सत्र-2023-24) में विद्यालय का बहुत अच्छा प्रदर्शन रहा है। यह स्तर विद्यालय के लिए शैक्षणिक उत्कृष्टता का स्तर रहा है इस वर्ष सभी संकायों में हमारा उत्कृष्ट प्रदर्शन रहा। छात्रों की कड़ी मेहनत और लगन में स्कूल को गौरवान्वित किया। विद्यालय नें कक्षा बारहवीं और दसवीं के छात्रों, अभिभावकों तथा शिक्षकों को शुभकामनाएं और बधाई दी।
यह भी पढ़ें : पूर्व सैनिकों की समस्याओं को लेकर ECHS और ADM COMDT से मिला प्रतिनिधिमंडल