CBSE के दसवी के परीक्षा परिणाम से असंतुष्ठ छात्र, जिला शिक्षा पदाधिकारी से मिले।

Jamshespur : बृहस्पतिवार 5 अगस्त, 2021

CBSE के दसवी के परीक्षा परिणाम से असंतुष्ठ छात्रों ने AIDSO द्वारा जिला शिक्षा पदाधिकारी को ज्ञापन दिया गया। सनराइज पब्लिक स्कूल, ओल्ड पुरुलिया रोड मानगो के छात्रों का CBSE की दसवीं का परीक्षा परिणाम काफी असंतोषजनक हुआ। इसकी जानकारी लेने विगत कल बुधवार सभी छात्र और अभिभावक विदयालय  पहुँचे। 

THE NEWS FRAME

पिछले परीक्षाओं के आधार पर परीक्षा प्रकाशित की गई। परन्तु पिछले परीक्षाओं में अच्छे अंक आने पर भी दसवीं की बोर्ड परीक्षा में कम अंक प्राप्त हुए है। प्राचार्य एवं स्कूल प्रबंधन द्वारा कम अंक भेजा गया। इसकी गलती मानकर सुधार करने के वजाय, प्राचार्य ने बच्चों को अभिभावक के सामने जलील करने लगे। छात्र- अभिभावक इससे काफी नाराज थे।

इस बात पर AIDSO जिला सचिव युधिष्टिर कुमार के साथ एक प्रतिनिधिमंडल प्राचार्य  से मिले एवं अपना अड़ियल रूप से बाहर आकर इस बात पर राजी हुए की अपनी स्तर से वे बोर्ड की परीक्षा परिणाम सुधार करने के लिए लिखेंगे। जिला शिक्षा पदाधिकारी से मिलकर छात्रों ने इसकी शिकायत जिला शिक्षा पदाधिकारी से किए। जिला सचिव युधिष्ठिर कुमार ने कहा कि प्राइवेट स्कूलों की मनमानी जारी है, सरकार कोरोना काल मे फीस लेने से मना किया लेकिन कोई प्राइवेट स्कूल इसका पालन नही किए। इसके बदले तरह तरह के अलग फीस ली गयी। जिला प्रशाशन हाथ पर हाथ धरे बैठी हुई है। 

स्कूलों पर करवाई करने के वजाय जिला शिक्षा पदाधिकारी पूछते है,मैं क्या करूँ? CBSE का यहां कुछ नही है, JAC का भी समस्या लेकर सब आ जाते। इस तरह जिला शिक्षा पदाधिकारी का रवैया होने के कारण प्राइवेट स्कूलों की मनमानी चल रही है। जिला शिक्षा पदाधिकारी को उनके पद का सम्मान करते हुए उनको जांच कर करवाई करने की बात कही गयी। करवाई नही होने पर शिक्षा मंत्री व शिक्षा सचिव से इसकी शिकायत की जाएगी। कार्यक्रम में डोमन महतो, आकाश, बुशरा, निशा, आदिल, अख्तर रजा, आदि शामिल थे।


पढ़ें खास खबर– 

मसाला सत्तू बटर पराठा एक बार खा कर तो देखिए। स्वाद के साथ-साथ सेहत भी।

e-RUPI डिजिटल पेमेंट सॉल्यूशन के अवसर पर भारतीय प्रधानमंत्री ने क्या कुछ खास कहा। जानें उनके शब्दों को।

गृहमंत्री अमित शाह ने यू पी के मुख्यमंत्री योगी जी के कार्यों के बारे में लगातार ट्वीट किया

Leave a Comment