सर्वाधिक मेडल जीतकर पीएमश्री केन्द्रीय विद्यालय चक्रधरपुर ने जीता केवीएस रीजनल चेस चैंपियनशिप का खिताब जीता।

रिपोटर : जय  कुमार
चक्रधरपुर Jay Kumar : पीएमश्री केन्द्रीय विद्यालय चक्रधरपुर में दो दिवसीय केवीएस संभाग स्तरीय शतरंज और वॉलीबॉल खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन का सफलता पूर्वक संपन्न हुआ। जिसमें शतरंज में सर्वाधिक मेडल जीतकर मेजबान पीएमश्री केवी चक्रधरपुर केवीएस रांची संभाग का ऑवरआल चैंपियन का खिताब जीता । वहीं ऑवरऑल रनरअप का खिताब केवी साहिबगंज एवं सेकंड रनरअप केवी टाटानगर ने जीता। गौरतलब हों कि इस प्रतियोगिता में कुल 21 केन्द्रीय विद्यालयों के 122 बच्चे भाग लिए थे।

यह भी पढ़े :SNTI ऑडिटोरियम में “गुलाब रोग और पोषक तत्व प्रबंधन” पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन।

विद्यालय

ये बच्चे हुए विजेता –

अंडर 14 शतरंज बालक वर्ग :: केवी टाटानगर के प्रद्युम्न चक्रवर्ती प्रथम, अंश भारद्वाज केवी साहिबगंज द्वितीय एवं ओम प्रकाश मिश्रा रांची नामकुम तृतीय

अंडर 17 शतरंज बालक वर्ग :: हर्ष कुमार केवी साहिबगंज प्रथम, कनिष्क कसेरा केवी टाटानगर द्वितीय, अन्वेष महंता केवि चक्रधरपुर तृतीय

अंडर 19 शतरंज बालक वर्ग – प्रणव कुमार केवि खूंटी प्रथम, मंगलम कश्यप केवि रांची हिनू द्वितीय, शुभम राज विश्वकर्मा केवी मधुपुर तृतीया

अंडर 14 शतरंज बालिका वर्ग – के जेस ग्रेस केवी चक्रधरपुर प्रथम, कनिष्क मुखी केवी चक्रधरपुर द्वितीय, निविया घोष केवी चक्रधरपुर तृतीय

अंडर 17 शतरंज बालिका वर्ग – वृद्धि शर्मा रांची दीपा टोली प्रथम, सारा रहमान केवी रांची हिंनू द्वितीय, कृतिका मिश्रा केवी रांची हिनू तृतीय

अंडर 19 शतरंज बालिका वर्ग -प्रिय प्रधान केवि चक्रधरपुर प्रथम, पलक कुमारी केवि चक्रधरपुर द्वितीय

यह भी पढ़े :सवर्ण महासंघ की बैठक: संगठन विस्तार और सामाजिक मुद्दों पर चर्चा।

बॉलीबॉल प्रतियोगिता में अंडर 14 एवं अंडर 19 बालिका वर्ग में कुल 6 विद्यालय के 30 बच्चों ने भाग लिया जिसमें से अच्छे खेलने वाले खिलाड़ियों की एक टीम चयन किया गया जो आगे केवीएस राष्ट्रीय स्तर का प्रतियोगिता में भाग लेंगे।प्रतियोगिता को सफल बनाने में मेजबान विद्यालय के प्राचार्य विश्वनाथ हांसदा, मुख्य चेस आर्बिटर विशाल कुमार मिंज ,चेस चयनकर्ता बसंत पूर्ति, बॉलीबॉल चयनकर्ता कंचन मिंज, बॉलीबॉल अधिकारी आशीष कुमार व सुभाष कुमार एवं विद्यालय के समस्त शिक्षकों का अहम योगदान रहा। उद्घाटन समारोह एवं समापन समारोह में मंच संचालन शिक्षक नीलमणी प्रधान ने किया।

Leave a Comment