Breaking: हेमंत सोरेन गिरफ्तार! चंपई सोरेन होंगे झारखण्ड के नए मुख्यमंत्री।

THE NEWS FRAME

ब्रेकिंग | झारखण्ड 

जमीन घोटाले मामले में ED ने दिखाया अपना रौद्र रूप। लगातार ED से बचते मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन आख़िरकार गिरफ्तार कर लिए गए। वहीँ विधायक चंपई सोरेन को झारखंड का नया मुख्यमंत्री बनाया जा सकता है। 

हेमंत सोरेन ने राज्यापल को सौंपा इस्तीफा 

हेमंत सोरेन ने राज्यापल को अपना इस्तीफा सौंप दिया है। बता दें हेमंत सोरन ने राजभवन पहुंचकर मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया। सभी सत्ताधारी गठबंधनों के विधायक रांची स्थित राजभवन पहुंचे। यहां झामुमो विधायकों ने हंगामा भी किया। हालाँकि राज्यपाल ने हेमंत सोरेन का इस्तीफा स्वीकार कर लिया है।

ED की पूछताछ के बाद हेमंत सोरेन हुए गिरफ्तार

ED अधिकारी द्वारा पिछले कई घंटों से पूछताछ करने के उपरांत सीएम हेमंत सोरेन को गिरफ्तार किया गया। उनसे कथित तौर पर जमीन की खरीद-बिक्री एवं जमीन घोटाले के मामले में पूछताछ की जा रही थी, यह जमींन रांची के बड़गाई इलाके में है जो सेना के 4.55 एकड़ मालिकाना हक वाली है। 

इस मामले में उनसे पहले 20 जनवरी को भी पूछताछ हो चुकी है

जांच एजेंसी द्वारा उनसे रांची में करीब सात घंटे तक पूछताछ की गयी थी। सोरेन को पहला समन 14 अगस्त 2023 को जारी हुआ था। वहीँ 20 जनवरी से पहले ED  ने सोरेन को 7 समन जारी किए थे लेकिन वे जांच एजेंसी के सामने पेश नहीं हुए और आठवें समन के बाद उन्होंने अपना बयान रिकॉर्ड कराया। 

22 ठिकानों पर छापे के साथ 14 हुए गिरफ्तार

इस मामले में  ED ने अब तक कुल 14 लोगों को गिरफ़्तार कर चुकी है। साल 2023 के 13 अप्रैल को ईडी ने झारखंड, बिहार और पश्चिम बंगाल में करीब 22 ठिकानों पर छापेमारी की थी। इसमें 2011 बैच के आईएएस अधिकारी छवि रंजन भी शामिल हैं। इस मामले में आईएएस छवि रंजन से संबंधित ठिकाने भी शामिल थे। बता दें की रंजन पहले रांची के डिप्टी कमिश्नर रह चुके हैं। 

चंपई सोरेन झारखंड के नए मुख्यमंत्री होंगे

जेएमएम के विधायकों ने आज राज्यपाल से मुलाकात की। वहीँ जानकारी के अनुसार चंपई सोरेन को विधायक दल का नेता चुना गया है। मीडिया ख़बरों की मानें तो सांसद महुआ माजी ने कहा है कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ईडी की हिरासत में हैं। और चंपई सोरेन ने कहा कि उन्होंने सरकार बनाने का दावा पेश किया।

झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने मीडिया से बात करते हुए कहा है कि चंपई सोरेन को विधायक दल का नेता चुना गया है। और उनके शपथ ग्रहण समारोह को आयोजित करने की गुजारिश लेकर राजभवन आए हैं। बता दें की चंपई झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की कैबिनेट के वरिष्ठ मंत्री हैं। 

Leave a Comment