Box Office Collection: वेनम ने पहले ही दिन बॉक्स ऑफिस पर किया धमाल, कमाए इतने करोड़

THE NEWS FRAME
पोस्टर – वेनम: लेट देयर बी कार्नेज 

Cinema : शनिवार 16 अक्टूबर, 2021

अब हॉलीवुड की फिल्में भारत में अधिक देखी जाती है। जिसका सबसे बड़ा कारण

हॉलीवुड की फिल्मों में दिखाए जाने वाले
विजुअल ग्राफिक्स का है। हिन्दी फिल्मों के मुकाबले हॉलीवुड फिल्मों में दिखाए जाने वाले सभी दृश्य वास्तविकता का अनुभव कराते हैं। इसलिए तो इन फिल्मों को लोग बड़े मजे से देखते हैं।

खैर आज हम हॉलीवुड की एक बेहतरीन फिल्म की चर्चा करेंगे जो हाल ही रिलीज हुई है और उस फिल्म का नाम है- ‘वेनम : लेट देयर बी कार्नेज।’ 

आपको बता दें कि इस फिल्म के निर्देशक एंडी सरकिस हैं और यह फिल्म सोनी पिक्चर्स एंटरटेनमेंट इंडिया के बैनर तले बनी है। फिल्म के साउंड इंजीनियर पैट्रिक एंडरसन है। फिल्म ‘वेनम: लेट देयर बी कारनेज’ में मेन हीरो का किरदार निभाने वाले एक्टर टॉम हार्डी, वेनम और एडी दोनों किरदारों को बखूबी निभाते हैं। आप फिल्म वेनम में इसकी झलक देख चुके हैं।

‘वेनम : लेट देयर बी कार्नेज’ फिल्म ने भारत में रिलीज के साथ ही पहले दिन 3.71 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है।

‘वेनम: लेट देयर बी कारनेज’ अंग्रेजी के साथ ही कई भारतीय भाषाओं में उपलब्ध है, जिनमें हिंदी, तमिल और तेलुगू शामिल हैं। आपको बता दें कि यह 14 अक्तूबर को देश भर में रिलीज हो चुकी है। लेकिन महाराष्ट्र में यह 22 अक्तूबर को रिलीज होगी।

फिल्म थ्रीडी, आईमैक्स और 4डी मैक्स संस्करण में भी उपलब्ध है। यानी कि फूल इंटरटेनमेंट और मस्ती। एक बार इसे आपने थ्रीडी, आईमैक्स या 4डी मैक्स में देखा तो वाकई में यह एक अद्भुत अनुभव होगा।

फोटो सोर्स : Social Media

Leave a Comment