तिजारा में जमीन विवाद को लेकर दो गुटों में हुआ खूनी संघर्ष।

तिजारा : अनाज मंडी के पास आज जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों में खूनी विवाद हो गया एक गुट के आधा दर्जन से अधिक परिवार के लोग हुए गंभीर घायल, तिजारा सामान्य चिकित्सालय में प्राथमिक उपचार के बाद सभी घायलों को अलवर किया रेफर।

यह भी पढ़े :टाटानगर रेलवे स्टेशन पर 8 साल की बच्ची के साथ दुष्कर्म, सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल

हमलावर घटना के तुरंत बाद हुए फरार। तिजारा डीएसपी शिवराज सिंह पुलिस बल के साथ पहुंचे घटनास्थल पर एवं पीड़ित पक्ष से ली जानकारी। पुलिस में मामला दर्ज होने के बाद पुलिस अनुसंधान जारी है जबकि अलवर के सामान्य चिकित्सालय में घायलों का उपचार।

THE NEWS FRAME

पीड़ित पक्ष के इंद्रपाल यादव ने बताया कि यह जमीन उसके ताऊ ने राम सिंह गुर्जर से करीब 20 साल पहले खरीदी थी, आज जब वहां खेती की जमीन को जोतने और बुआई करने गए, तब लाठी एवं डंडों से लैस दूसरे पक्ष के लोगों ने जबरदस्त हमला करके पीड़ित पक्ष के साथ लोगों को गंभीर रूप से घायल कर दिया।

यह भी पढ़े :मुरली ग्रुप ऑफ़ इंस्टिट्यूशन: नशा मुक्ति अभियान में युवाओं ने दिखाया उत्साह

पीड़ित पक्ष अपनी फरियाद लेकर थाने पहुंचे, जहां से पुलिस दो गाड़ियों में सवार होकर घटनास्थल पर पहुंची और तमाम जानकारियां एकत्रित की पुलिस अनुसंधान जारी है।

वीडियो देखें : 

 

Leave a Comment