Connect with us

TNF News

करीम सिटी कॉलेज के एनएसएस द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन।

Published

on

एनएसएस

जमशेदपुर : करीम सिटी कॉलेज के राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा 14 जून 2024 को विश्व रक्त दाता दिवस के अवसर पर जमशेदपुर रक्त केंद्र , धतकीडीह जमशेदपुर मे रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इसमें करीम सिटी कॉलेज के एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी डॉक्टर आले अली, एनएसएस समन्वयक सैयद साजिद परवेज़ उपस्थित थे।

यह भी पढ़े :करीम सिटी कॉलेज में नामांकन के लिए चांसलर पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया जारी।

रक्तदान की महत्ता को समझते हुए एनएसएस इकाई के स्वयं सेवकों ने शिविर के आयोजन में बढ़ चढ़कर भाग लिया।इस शिविर में किशोर राव, अंकित कुमार, अपूर्व डे, ऋषभ राज, भारद्वाज, रौनक, काबरा गौरव रॉय, सुभम मकुर, राज बिहारी आदि ने रक्तदान किया। इस दौरान 10 यूनिट रक्तदान हुआ।

एनएसएस

रक्तदाताओं की प्रारंभिक जांच के बाद,उन्हें व्यक्तिगत बेड पर लेटने का निर्देश दिया गया एवं जल्द ही, रक्तदाताओं ने रक्तदान करना शुरू कर दिया। शिविर में भाग लेने वाले डॉक्टरों ने बताया कि लोगों में यह भ्रम है कि रक्तदान करने से शरीर में कमजोरी आती है। रक्तदान के कारण कोई कमजोरी नहीं आती, बल्कि सभी को 90 दिन के अंतराल में एक बार अवश्य ही रक्तदान करना चाहिए।

यह भी पढ़े :भारतीय जनतंत्र मोर्चा जमशेदपुर महानगर जिला पदाधिकारियों की अहम बैठक।

इससे जरूरतमंदों को मदद मिलती है और शरीर स्वस्थ रहता है। साथ ही रक्तदान करने वाले सभी रक्तदाताओं को जमशेदपुर ब्लड बैंक की ओर से प्रोत्साहित करते हुए प्रमाण पत्र देकर भी सम्मानित किया गया। इस शिविर में मानव घोष,स्वर्णा मोहंती, ऋषभ राज भारद्वाज, बेबी महतो,आयुष बनर्जी सहित अन्य स्वयंसेवक उपस्थित होकर रक्तदान शिविर को सफल बनाया| इस प्रकार एनएसएस इकाई द्वारा आयोजित रक्तदान शिविर का समापन हुआ।

Continue Reading
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *