भाजपा टेल्को मंडल के कार्यकर्ताओं को पूर्वी सिंहभूम के टेल्को पुलिस थाना में किया गया दुर्व्यहार कल होगा टेल्को थाना घेराव

जमशेदपुर: भाजपा टेल्को मंडल अध्यक्ष विकास शर्मा जी के नेतृत्व एवं मंडल के प्रवासी पूर्व मुख्यमंत्री के प्रतिनिधि श्री पवन अग्रवाल, प्रभारी अजय सिंह जिला मंत्री पप्पू सिंह के उपस्थिति में टेल्को की समस्या की ज्ञापन के माध्यम से कुछ समय से टेल्को कॉलोनी में नशे में धुत्त कुछ असमाजिक तत्वों द्वारा कॉलोनी के विभिन्न इलाकों में छिनतई, छेड़खानी, मारपीट की कई घटनाओं को अंजाम दिया जा रहा है। इस कारण कॉलोनी में निवास करने लोग काफी परेशान हैं।

सब समस्याओं को ज्ञापन के माध्यम से टेल्को थाना प्रभारी को देने के लिए टेल्को मंडल गई। जहां पर टेल्को थाना ज्ञापन भी नहीं लिया। टेल्को थाना के मुंशी, जीप ड्राइवर ने भाजपा कार्यकर्ताओं का मोबाइल छीन लिया साथ ही साथ भाजपा के झंडे को फाड़ने की बात कह दी। जिस पर पूर्व विधायक के प्रतिनिधि पवन अग्रवाल ने कहा हम ज्ञापन देने को आए हैं उनकी एक भी बात नहीं सुनी। उन पर भी अपना वर्दी का रोप झरने लगे। थाना के मुंशी का व्याहार नेताओ पर ऐसा है। तो सोचिए आम जनता की काम कैसे होगी। आम जनता को कैसे लूटे इस पर ही थाना काम कर रही है। लूट ल खसोट की काम हमने होने नहीं देंगे साथ ही साथ कल हम लोग संध्या 5:00 बजे थाना घेरने का कार्य करेंगे कल थाना भारी संख्या घेराव होगा।

यह भी पढ़ें : 8 सितम्बर गुआ शहीद दिवस को लेकर गुआ डीबी गेस्ट हाउस में जिला अध्यक्ष सह विधायक सुखराम उरांव की अध्यक्षता में बैठक हुई।

भाजपा जिला मंत्री पप्पू सिंह ने कहा झंडा फाड़ने वाली बात साथ ही साथ कार्यकर्ता का मोबाइल छीन कर रखना उसकी भी कड़ी से कड़ी निंदा करता हूं। पुलिस का काम होता है की आम जनों की समस्या का समस्या समाधान हो पुलिस अपनी रंगदारी धोष दिखाए।

भाजपा टेल्को मंडल अध्यक्ष विकास शर्मा ने कहा हमारे कार्यकर्ताओं के साथ दुर्व्यहार के विरोध में हजारों कार्यकर्ताओं के संग कल 2/9/24 को संध्या 5 बजे टेल्को थाना का घेराव कर थाना प्रभारी, मुंशी, ड्राइवर का टेल्को थाना से हटाने की मांग होगी। थाना प्रभारी की अफसर शाही नहीं चलेगी यहां पर आम जनता को कैसे लुटे ट्रैफिक के नाम से इस पर ही सिर्फ ध्यान देती है हम लोग तो यहां की जन समस्याओं को लेकर थाना प्रभारी महोदय को ज्ञापन के माध्यम से अवगत कराना था।

आज के कार्यक्रम में मुख्य रूप से भाजपा जिला मंत्री पप्पू सिंह, पवन अग्रवाल, अजय सिंह, विकास शर्मा, हेमंत सिंह, पप्पू मिश्रा, सतीश सिंह, रितेश, देव भंडारी, विशु झा, सूरज थापा, अधिराज तिवारी सहित सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद थे।

यह भी पढ़ें : 8 सितम्बर गुआ शहीद दिवस को लेकर गुआ डीबी गेस्ट हाउस में जिला अध्यक्ष सह विधायक सुखराम उरांव की अध्यक्षता में बैठक हुई।

Leave a Comment