भाजपा नेत्रियों ने की नरेन्द्र मोदी के तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने की प्रार्थना।

जमशेदपुर : जमशेदपुर संसदीय सीट से भाजपा प्रत्याशी विद्युत वरण महतो की जीत तथा नरेन्द्र मोदी के तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने की प्रार्थना भाजपा नेत्रियों ने भोलेनाथ से की. पश्चिम विधानसभा के एमजीएम, उलीडीह तथा मानगो मंडल के संयुक्त तत्वावधान में ज्येष्ठ मास की एकादशी पर आज बालीगुमा स्थित नादेश्वर मंदिर में पार्टी की प्रदेश नेत्री प्रीति सिन्हा के नेतृत्व में सभी ने भगवान की पूजा अर्चना व आरती की।

यह भी पढ़े :96 टेबल पर ईवीएम, 42 टेबल पर पोस्टल बैलेट व 7 टेबल पर ईटीपीबीएस के मतों की होगी गणना।

मौके पर बालीगुमा स्थित न्यू ग्रीन सिटी की कई महिला श्रद्धालु भी मौजूद थीं. मौके पर प्रीति सिन्हा ने कहा कि पूजा व आरती का आयोजन भाजपा की जीत तय करने के लिये की गई, ताकि देश का विकास सर्वोपरी हो. पूजन कार्य में प्रीति सिन्हा के साथ सुनीता, लखी सिंह, मनी माला, मधु सिन्हा, सुनीता सिंह, संगीता शर्मा, मैथिली झा, रीना सिंह सहित कई महिलाएं शामल थीं।

Leave a Comment