बारियादा से लावजोड़ा जाने वाली जर्जर सड़क पर भाजपा नेता विमल बैठा की धान रोपनी।

पटमदा : बोड़ाम प्रखंड के लावजोड़ा स्थित प्रसिद्ध हाथीखेदा मंदिर को जोड़ने वाली करीब एक किमी जर्जर सड़क में बने गड्ढों में रविवार को भाजपा नेता विमल बैठा ने समर्थकों के संग धान रोपनी करते हुए प्रशासन के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया। भाजपा नेता विमल बैठा ने बताया कि पिछले कई वर्षों से सड़क जर्जर हो चुकी है।

यह भी पढ़े :पीसीसी सड़क, स्नान घाट एवं अबुआ आवास को लेकर ग्रामीणों की बैठक आयोजित।

इस रास्ते से हजारों की संख्या में श्रद्धालु प्रतिदिन हाथीखेदा मंदिर आते हैं और स्कूली बच्चे भी विद्यालय आना जाना करते हैं। सड़क जर्जर होने के कारण लोग बाइक से गिरकर घायल हो रहे हैं। कभी भी इस रास्ते में बड़ी दुर्घटना हो सकती है। उन्होंने बताया कि करीब 1 किमी सड़क के बीच दर्जनों गड्ढे हो गए हैं जो तालाब का रूप धारण कर चुका है।

यह भी पढ़े :कराइकेला स्वास्थ्य केंद्र में डॉक्टर को लेकर बैठक आयोजित।

उन्होंने बताया कि ग्रामीणों की मांग पर करीब एक महीने पहले बोड़ाम बीडीओ को जर्जर सड़क की मरम्मत करवाने के लिए ज्ञापन सौंपे थे। लेकिन प्रशासन ने न तो मरम्मत करवाया और न ही स्लैग डालकर गड्ढों को भरने का काम किया। उन्होंने कहा कि सोमवार को इस संबंध में जिले के उपायुक्त अनन्य मित्तल व उप विकास आयुक्त मनीष कुमार से मिलकर सड़क की मरम्मत हेतु मांग पत्र सौपेंगे। इस बार सड़क की मरम्मत नही होने से ग्रामीण आंदोलन करने के लिए बाध्य होंगे।

सड़क
फोटो : जर्जर सड़क पर धान रोपनी करते भाजपा नेता विमल बैठा व अन्य।

Leave a Comment