Connect with us

झारखंड

BJP celebrated the birth anniversary of Dr. Bhimrao Ambedkar: भाजपा ने डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती धूमधाम से मनाई, डॉ. भीमराव अम्बेडकर न होते तो भारत विश्व गुरु न बन पाता – विकास सिंह.

Published

on

भाजपा ने डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती धूमधाम से मनाई, डॉ. भीमराव अम्बेडकर न होते तो भारत विश्व गुरु न बन पाता - विकास सिंह.

BJP celebrated the birth anniversary of Dr. Bhimrao Ambedkar with great pomp.

जमशेदपुर: भारतीय जनता पार्टी उलीडीह मंडल द्वारा एमजीएम कॉलेज गोल चक्कर स्थित बाबा भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा के पास बाबा साहब की 134वीं जयंती धूमधाम से मनाई गई. मौके पर भारतीय जनता पार्टी झुग्गी झोपड़ी प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक विकास सिंह मुख्य रूप से उपस्थित थे. इस अवसर पर उपस्थित सैकड़ों भाजपा कार्यकर्ताओं ने प्रतिमा स्थल की साफ-सफाई की और प्रतिमा स्थल की मिट्टी से अपने माथे पर तिलक लगाकर तथा प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की.

मौके पर मौजूद सभी लोगों ने बाबा भीमराव अंबेडकर अमर रहें के गगनभेदी नारे लगाते हुए बाबा भीमराव अंबेडकर द्वारा बनाये गये भारत के संविधान की रक्षा करने और उसे लागू करने की बात कही. आम लोगों से भी संविधान का पालन करने की अपील की गयी.

मौके पर मुख्य रूप से उपस्थित भाजपा नेता विकास सिंह ने कहा कि डॉ. भीमराव अंबेडकर द्वारा लिखित संविधान के कारण ही भारत आज विश्व गुरु बनने के कगार पर है. भारत के मजबूत संविधान के कारण ही देश में सभी लोगों को समान अधिकार प्राप्त हैं। भाजपा नेता विकास सिंह ने कहा कि भीमराव अंबेडकर मानव रूप में भगवान थे जिन्होंने भारत को सजाने और संवारने का काम किया है. मौके पर विकास सिंह, अमरेंद्र पासवान, राकेश लोधी, लक्ष्मण सिंह, उदय चौधरी, शिव साव, विनय कुमार, संजय सिंह, सुजीत पांडे, राम कुशवाहा, राजन दास, रवींद्र सिंह समेत सैकड़ों लोग मौजूद थे.

यह भी पढ़ें: Breaking News: मानगो में NH 33 पर वसुंधरा स्टेट के सामने हाइवा ड्राइवर की गोली मारकर हत्या!

World's best IQ level developed system

World’s best IQ level developed system : Click here – iqs.one

Continue Reading
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Learn With Fun – IQS.ONE
Learn With Fun – IQS.ONE