BJP के लोग अफवाह उड़ा रहे हैं और हेमंत सरकार के खिलाफ माहौल बना रहे हैं : सुधीर कुमार पप्पू

THE NEWS FRAME

जमशेदपुर । झारखंड

राज्य में लोकप्रिय हेमंत सोरेन सरकार के खिलाफ भाजपा के लोग अफवाह उड़ा रहे हैं। भाजपा चाहती है हेमंत सरकार को अस्थिर करना। इस मामले में राजभवन की ओर से  हवा दिया जा रहा है। झारखंड में राजनीतिक चर्चा पर अपनी बेवाक टिप्पणी करते हुए जाने-माने अधिवक्ता सुधीर कुमार पप्पू ने उक्त बातें कही है। उन्होंने कहा कि एक तरफ केंद्र सरकार ईडी को मोहरा बनाकर हेमंत सरकार के खिलाफ सक्रिय है दूसरी तरफ राजभवन की ओर से भी हवा को बल दिया जा रहा है परंतु बीजेपी की साजिश  पूरी नहीं होगी। 

उन्होंने आगे कहा कि राज्यपाल को क्या करना है यह दिशा निर्देश भाजपा नेता बाबूलाल मरांडी दे रहे हैं जो बहुत ही शर्मनाक है। राजभवन की ओर से ऐसा बयान आ रहा है जैसे कोई भाजपा नेता बयान दे रहा हो। इस सब के बावजूद हेमंत सरकार राज्य में लोकप्रिय है और जनता का विश्वास प्राप्त है। केंद्र सरकार और भाजपा के साजिश का मुंहतोड़ जवाब झारखंड की जनता देगी आगामी लोकसभा चुनाव में भाजपा का सफाया हो जाएगा। केंद्र सरकार की ओर से मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन पर इसलिए दबाव डाला जा रहा है। 

ईडी के माध्यम से ताकि हेमंत सोरेन आगामी लोकसभा चुनाव में भाजपा को मदद करें। अगर हेमंत सोरेन भाजपा खेमे में जाने का संकेत देंगे तो ईडी का मामला और मीडिया ट्रायल बंद हो जाएगा परंतु ऐसा हरगिज़ नहीं होगा हेमंत सोरेन किसी कीमत पर भाजपा के साथ नहीं जा सकते हैं भाजपा की मनसा पूरी नहीं होगी इस तरह का प्रयोग मोदी सरकार कई राज्यों में कर रही है गैर भाजपा सरकारों से लोकसभा चुनाव में मदद मांग रही है।

Leave a Comment