BJP के बड़े नेता अपने बहन और बेटियों की शादी मुसलमान लड़कों से करते हैं : उत्तर प्रदेश की सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर का विवादित बयान।

THE NEWS FRAME

जहुराबाद : शनिवार 10 जुलाई, 2021 को उत्तर प्रदेश की सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर का बड़बोलापन बयान। उनके इस बयान से भारतीय जनता पार्टी में इनके और इनकी पार्टी के प्रति रोष उत्पन्न हो सकता है।

ओमप्रकाश राजभर का यह विवादित बयान जिसमें उन्होंने सीधे आरोप लगाते हुए यह बातें कहीं है। उन्होंने बीजेपी के बड़े नेताओं के बारे में कहा है कि वह अपनी बेटियों-बहनों की शादी मुसलमानों के घरों में करते हैं लेकिन वोट बैंक के लिए पहले तो हिंदू-मुस्लिम को लड़ाते थे, अब दोनों का वोट पाने के लिए डीएनए को मिक्स कर रहे हैं।

ओमप्रकाश राजभर ने अपने बयान में कहा कि – “बीजेपी नेता मुसलमानों से करते हैं अपनी बहन – बेटियों की शादी। जितने भी बीजेपी के नेता हैं, बड़े नेता हैं या तो अपनी बेटी की या अपनी बहन की शादी मुसलमानों से किए हैं, तो डीएनए तो अब मिलेगा ही। गरीब, कमजोर, पिछड़े दलित को बताया जा रहा है। हिंदू-मुसलमान को लड़ा कर वोट की बात की जाती है। यह बात अब आम जनता समझ गई है। वह अब इनके बहकावे में आने वाली नहीं है। अब इस नाते यह हिंदू-मुस्लिम को एक करके वोट लेने के चक्कर में है। देश में दो तरह की व्यवस्था है। उत्तर भारत में बीजेपी के लोगों  गोकसी की बात करते हैं और यही बीजेपी के लोग जब दक्षिण भारत में जाते हैं तो इनकी जुबान बंद हो जाती है। दो तरह का सिस्टम है देश में।”

उन्होंने अपने इस वक्तव्य में देश को दो भागों में बांटते हुए अपनी बात कही है – “उत्तरी भारत और दक्षिणी भारत के लोग गौ मांस पर पाबंदी लगाते है और वहां लोग गौ मांस खाते हैं। एक तरफ बीजेपी के नेता समाज को लड़ाने की बात करते हैं। दंगा कराते हैं, मार कराते हैं। दूसरी तरफ यही बीजेपी के नेता हिंदू-मुसलमान के बीच नफरत की बात करते हैं। तो दंगे होते हैं और तीसरी तरफ इन्हीं को देखेंगे जितने भी बीजेपी के बड़े नेता हैं, अपनी बेटियों की शादी सभी मुसलमानों के यहां बेटों से किए हैं और अब तो डीएनए मिलेगा। यहां दिक्कत कहां है।”

पढ़ें खास खबर– 

सावधान! आपका कार पार्किंग में सुरक्षित नहीं है।

झारखंडवासी झारखंड की वास्तविक महत्ता को समझते हुए स्वयं झारखंड में रोजगार का सृजन करें।

Xiaomi लाया है दुनियाँ का सबसे बेहतरीन टैबलेट। जो मचा देंगे धमाल, एक ही नजर में हो जाएंगे आप इन टैब्स के कायल।

दूध पिलाने वाली माताएं भी ले सकती हैं कोविड-19 का टीका। क्या एंटी बॉडी की जांच कराते रहने की आवश्यकता है? किन लोगों को कोरोना का टीका जरूर लेना चाहिए?

Leave a Comment