बिष्टुपुर में व्यापारियों पर लाठीचार्ज: सांसद ने दोषियों पर कार्रवाई की मांग की

जमशेदपुर: आज सुबह, बिष्टुपुर में अतिक्रमण हटाने के दौरान जेएनएसी के अधिकारियों और कर्मचारियों द्वारा व्यापारियों पर लाठीचार्ज किए जाने की घटना सामने आई। घटना की सूचना मिलते ही, सांसद श्विद्युत वरण महतो तुरंत बिष्टुपुर थाना पहुंचे और पूरे घटनाक्रम की जानकारी ली।

उपस्थित व्यापारियों से बातचीत के बाद सांसद महतो ने जेएनएसी के अधिकारियों और कर्मचारियों द्वारा किए गए लाठीचार्ज को “अमानवीय” और “घोर निंदनीय” बताया। उन्होंने कहा कि यह घटना साबित करती है कि जेएनएसी के कर्मचारी “बेलगाम” हो चुके हैं और उन्होंने “कानून व्यवस्था की धज्जियां उड़ा दी हैं।”

बिष्टुपुर में व्यापारियों पर लाठीचार्ज: सांसद ने दोषियों पर कार्रवाई की मांग की बिष्टुपुर में व्यापारियों पर लाठीचार्ज: सांसद ने दोषियों पर कार्रवाई की मांग की बिष्टुपुर में व्यापारियों पर लाठीचार्ज: सांसद ने दोषियों पर कार्रवाई की मांग की

ये भी पढ़ें : सोना केवल BIS हॉलमार्किंग वाले ही ख़रीदे। सोने के आभूषणों और सोने की कलाकृतियों की हॉलमार्किंग पर जानें रिपोर्ट।

बिष्टुपुर में व्यापारियों पर लाठीचार्ज: सांसद ने दोषियों पर कार्रवाई की मांग की

ये भी पढ़ें : खासमहल सदर अस्पताल में वरिष्ठ नागरिकों, दिव्यांगों और ट्रांसजेंडरों के साथ भेदभाव!

बिष्टुपुर में व्यापारियों पर लाठीचार्ज: सांसद ने दोषियों पर कार्रवाई की मांग की बिष्टुपुर में व्यापारियों पर लाठीचार्ज: सांसद ने दोषियों पर कार्रवाई की मांग की

सांसद महतो ने तत्काल वरिष्ठ आरक्षण अधीक्षक से बात की और इस घटना में शामिल कर्मचारियों पर एफआईआर दर्ज करने तथा उनके खिलाफ कार्रवाई की मांग की। वरीय आरक्षी अधीक्षक ने उन्हें आश्वासन दिया कि इस मामले में दोषियों पर कार्रवाई की जाएगी।

इसके बाद, सांसद महतो ने उपायुक्त को भी घटना की जानकारी दी और पूरे मामले की निष्पक्ष जांच करवाने तथा दोषी कर्मचारियों पर अविलंब कार्रवाई करने की मांग की।

गौरतलब है कि अतिक्रमण हटाने के नाम पर जेएनएसी के कर्मचारियों ने निर्दोष और निहत्थे व्यापारियों पर लाठीचार्ज कर उन्हें घायल कर दिया था।

इस घटना के बाद सांसद श्री महतो के साथ भाजपा जिला अध्यक्ष सुधांशु ओझा, नीरज सिंह, राजकुमार सिंह, अनिल मोदी, बिष्टुपुर के मंडल अध्यक्ष संजय तिवारी, हेमंत जैन और संदीप शर्मा भी बिष्टुपुर थाना पहुंचे और व्यापारियों का समर्थन जताया।

IQS banner
World’s best IQ level developed system – Click here – iqs.one

Leave a Comment