टेल्को पूजा पंडाल का भूमि पूजन संपन्न, गणेश पूजा की तैयारियों का हुआ शुभारंभ

जमशेदपुर: आज बिरसानगर टेल्को कॉलोनी में भगवान गणेश जी की पूजा और पंडाल निर्माण हेतु भूमि पूजन का आयोजन किया गया। इस अवसर पर श्री श्री विनायक समिति बिरसानगर टेल्को कॉलोनी के सदस्यों द्वारा विधिवत पूजा-अर्चना की गई।

भूमि पूजन में झारखंड मुक्ति मोर्चा के युवा नेता और समिति के अध्यक्ष विष्णु नाग, मुख्य संरक्षक सतनाम सिंह, सोनू सिंह, प्रदीप सिंह, धीरज प्रताप सिंह, सचिव आरके राजा, अभिषेक कुमार, उपाध्यक्ष राहुल यादव, रोहित दास, अजय कर्मकार, उपसचिव विष्णु लोहार, गुरमीत सिंह, कोषाध्यक्ष अमन महतो, अनूप बेहरा, संजय लोहार, पप्पू यादव, अमन कुमार, रोशन रोहित, सूरज कुमार, और मुकेश कुमार सहित अन्य सदस्यों ने भूमि पूजन में हिस्सा लिया।

यह भी पढ़ें : असम के चिरांग जिले में 16 वर्षीय लड़की से सामूहिक बलात्कार, 6 आरोपी गिरफ्तार, वीडियो हुआ वायरल

सभी ने मिलकर भगवान गणेश से पूजा पंडाल के सफल निर्माण और आगामी पूजा के सफल आयोजन के लिए प्रार्थना की। समिति के सदस्यों का मानना है कि यह पूजा टेल्को कॉलोनी के सभी निवासियों के लिए एक महत्वपूर्ण आयोजन है और इसके सफल आयोजन के लिए सभी सदस्यों ने मिलकर कार्य करने का संकल्प लिया है।

पूजा पंडाल का निर्माण कार्य अब तेजी से शुरू किया जाएगा ताकि समय पर पूजा का आयोजन किया जा सके। इस अवसर पर सभी उपस्थित जनों ने एक-दूसरे को बधाई दी और गणेश उत्सव की तैयारियों में जुटने का आह्वान किया।

Leave a Comment