भिवाड़ी: प्लास्टिक जप्ती अभियान में 8 किलो प्लास्टिक जब्त, 32 दुकानदारों पर चालान काटे गए।

भिवाड़ी:नगर परिषद भिवाड़ी में स्वच्छ सर्वेक्षण 2024 के तहत प्लास्टिक जपती अभियान चलाया जा रहा हैं जिसके अंतर्गत नगर परिषद टीम के द्वारा 8 kg प्लास्टिक जप्त की गई व 32 दुकानदारों के 6400 के चालान काटे गए।

यह भी पढ़े :दिनदहाड़े हथियारबंद डकैतों ने रांची के पंचवटी ज्वेलर्स में की लूटपाट, शहर में खौफ का माहौल

इसके साथ ही सभी दुकानदारों और आमजन को प्लास्टिक का उपयोग नही करने एवम गीला सुखा कचरा अलग अलग डस्टीबिन में रखने व कचरा कचरे की गाड़ी में ही डालने के लिए समझाया गया

Leave a Comment