जमशेदपुर में भीषण गर्मी में घंटो हो रही बिजली कटौती की समस्या लेकर भारतीय जनतंत्र मोर्चा ने विद्युत महाप्रबंधक से की मुलाकात।

जमशेदपुर : जमशेदपुर में प्रचंड गर्मी के दिनों में हो रही अनियमित विद्युत आपूर्ति कि समस्या के संबंध में शनिवार को भारतीय जनतंत्र मोर्चा जमशेदपुर महानगर का प्रतिनिधिमंडल जिलाध्यक्ष सुबोध श्रीवास्तव की अगुवाई में जेबिविएनएल के विद्युत महाप्रबंधक से मिला और एक ज्ञापन सौंपकर व्यवस्था से सुधार लाने की मांग की.

यह भी पढ़े :गीता थियेटर द्वारा आयोजित समर कैंप का उद्घाटन।

भाजमो नेताओ ने कहा की इस वर्ष जमशेदपुर शहर अधिकतम गर्मी के कारण तप रहा है और ऐसे समय में जमशेदपुर के विभिन्न इलाको में बिजली की आपूर्ति बुरी तरह प्रभावित हो रही है. शहर के मानगो, कदमा, सोनारी सहित अन्य गैर कंपनी कमांड इलाको में बिजली की आँख मिचौली से जन जीवन बेहाल है.

इसके साथ ही विभिन्न मोहल्लों में वोल्टेज अप- डाउन रहने व पावर फलकटुएशन की शिकायत प्राप्त हो रही है.भारतीय जनतंत्र मोर्चा ने जीएम से मांग की बिजली की बहतर व गुणवत्तापूर्ण आपूर्ति विभाग सुनिश्चित करे.

यह भी पढ़े :उदितवाणी के संस्थापक के निधन पर “द न्यूज फ़्रेम” के सदस्यों में है गहरा शोक।

इस दौरान मुख्य रूप से जिला महामंत्री कुलविंदर सिंह पन्नु, शेषनाथ पाठक, आकाश शाह, राघवेंद्र प्रताप सिंह, मनकेश्वर चौबे सहित अन्य उपस्थित थे

सादर,
सुबोध श्रीवास्तव
( जिलाध्यक्ष, भारतीय जनतंत्र मोर्चा )

Leave a Comment