झारखंड
अखिल भारतीय मूल निवासी अनुसूचित जाति संघ के बैनर तले भारत रत्न बाबा साहेब डॉ बी आर अंडेबकर की 134वीं जयंती हर्ष उल्लास के साथ मनाया

किरीबुरू (जय कुमार) : अखिल भारतीय मूल निवासी अनुसूचित जाति संघ के बैनर तले प्रदेश कार्यकारिणी समिति झारखंड एवं शाखा कमेटी किरीबुरू की ओर से कल दिनांक 27 अप्रैल 2025, दिन रविवार को महामानव भारत रत्न बाबा साहेब डॉ बी आर अंडेबकर की 134 वीं जयंती बहुत ही हर्ष और उल्लास के साथ मनाया गया ।
इस कार्यक्रम मे मुख्य अतिथि माननीय मुखिया पार्वती किडो जी, उपमुखिया सुमन मुंडू जी, सोनी हेस्सा, पूरनो माझी, सूरज मुखी, प्रदेश सचिव (AIMAJS) के भी उपस्थित रहें।
इस जयंती के उपलक्ष में बहुत से कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया जैसे बाबा साहब पर भाषण प्रतियोगिता, रंगोली प्रतियोगिता, चित्रांकन प्रतियोगिता, म्यूजिकल चेयर, डांस प्रतियोगिता इस कार्यक्रम पर भाग लेने वाले को अतिथियों के द्वारा पुरस्कृत भी किया गया।
Read More : ACB की बड़ी कार्रवाई: ग्रामीण विकास विभाग के बड़ा बाबू 10 हजार की रिश्वत लेते रंगेहाथ गिरफ्तार
यह सभी कार्यक्रम पूर्ण चंद्र करूआ की अध्यक्षता में संपन्न हुआ। इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिये हमारे (डोंगवापीसी AIMAJS) के प्रखण्ड अध्यक्ष सपन गुच्छाईत, गणेश बेहरा, राजकिशोर, सुभाष दिग्गी भी उपस्थित हुए।
किरीबुरू शाखा कमेटी से दुर्गा करूआ, सुभाष करूआ, गोपेश्वरी करूआ,श्याम सुंदर करूआ, पार्वती करूआ,कुणाल करूआ, आशीष करूआ, कमानी करूआ,सरस्वती करूआ एवं सुमित करूआ नोआमुंडी इन सभी के सहयोग से ही बाबा साहेब जी की जयंती बहुत ही सफलतापूर्वक हो पाया इसके लिए मैं सभी का धन्यवाद करता हूँ।