योगेश्वर भगवान राम अमेद आश्रम में टॉय बैंक द्वारा भजन प्रतियोगिता का आयोजन।

जमशेदपुर :  योगेश्वर भगवान राम अमेद आश्रम में टॉय बैंक ने बच्चों के बीच भजन गाने का कंपटीशन रखा था। जिसमें बच्चों ने भगवान श्री राम के भजनों की प्रस्तुति की और बच्चों को खिलौने के साथ-साथ फ्रूटी ,टोफी ,कलर पेंसिल, केक बिस्किट भी दिए गए।

यह भी पढ़े :वारिस कॉलोनी प्राथमिक विद्यालय में छात्रों के बीच पुस्तक का वितरण।

भजन

खिलौने को देख कर ही, बच्चों की खुशी नजर आने लगी थी बच्चे बहुत ही खुश हुये थैंक यू सो मच thank you all the toy donars आप सभी के सहयोग से ही टॉय बैंक बच्चों के मानसिक और शारीरिक विकास के लिए काम कर पा रहा है धन्यवाद🙏🙏

Leave a Comment