प्रधानमंत्री मोदी के जमशेदपुर आगमन पर बांग्ला भाषी समुदाय ने किया भव्य स्वागत, मौसम के प्रतिकूल प्रभाव के बावजूद आयोजन सफल

जमशेदपुर: भारत के माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के जमशेदपुर आगमन के अवसर पर झारखंड बांग्ला भाषी उन्नयन समिति द्वारा 15 सितंबर 2024 (रविवार) को बिष्टुपुर मुख्य मार्ग पर बीएस पार्क प्लाजा होटल के सामने स्वागत एवं अभिनंदन समारोह आयोजित किया गया। हालांकि, खराaब मौसम के कारण प्रधानमंत्री का रोड शो रद्द कर दिया गया, लेकिन इसके बावजूद बांग्ला भाषी संगठनों ने अपने मंच से प्रधानमंत्री का स्वागत करने का कार्यक्रम जारी रखा।

भारी बारिश के बावजूद बिष्टुपुर मुख्य मार्ग में एक भव्य झांकी निकाली गई, जिसमें बच्चों ने रवींद्रनाथ टैगोर, नेताजी सुभाष चंद्र बोस और स्वामी विवेकानंद का वेश धारण किया था। वहीं, महिलाएं और पुरुष पारंपरिक बांग्ला परिधान में रवींद्र संगीत गाते हुए और “वंदे मातरम”, “भारत माता की जय” और “जय हिंद” के नारे लगाते हुए शोभायात्रा में शामिल थे।

THE NEWS FRAME

यह भी पढ़ें: फिर ठगे गए आदिवासी, मोदी ने नहीं की सरना धर्म कोड लागू करने की घोषणा – डॉ. अजय कुमार

इस आयोजन की विशेष बात यह थी कि मौसम की कठिनाई के बावजूद बांग्ला भाषी समुदाय का उत्साह और जोश अद्भुत था। इस कार्यक्रम का आयोजन श्री अचिन्तम गुप्ता, अमिताभ चटर्जी, विश्वनाथ घोष, श्रीमती गौरी कर, तुषारिका बोस, अर्पिता चंद्रा, कमल चक्रवर्ती, संजय राय, सुकुमार बोस, पंकज वैद्य और अन्य गणमान्य लोगों की उपस्थिति में हुआ।

कार्यक्रम के अंत में, झारखंड बांग्ला भाषी उन्नयन समिति ने सभी बांग्ला भाषी संगठनों को धन्यवाद दिया और आयोजन में उनके समर्थन की सराहना की।

Leave a Comment