बारीडीह स्थित डेफोडिल्स उच्च विद्यालय में स्मार्ट क्लास एवं इंटरमीडिएट कक्षाओ हेतु प्रयोगशाला का उद्घाटन

जमशेदपुर: बारीडीह स्थित डेफोडिल्स उच्च विद्यालय में स्मार्ट क्लास एवं इंटरमीडिएट कक्षाओ हेतु प्रयोगशाला का उद्घाटन अभिभावक श्रीमती आशा सिंह एवं श्री मनोज सिंह तथा श्रीमती प्रेमलता देवी एवं श्री रबीश कुमार गौर के द्वारा किया गया।

विद्यालय के प्राचार्य मिथिलेश प्रसाद श्रीवास्तव ने अभिभावक वृंद का स्वागत करते हुए कहा कि समय की तकाजा के अनुसार स्मार्ट क्लास बच्चो के लिए नितांत आवश्यक है क्योकि पाठ्यक्रम को स्मार्ट क्लास के द्वारा पठन-पाठन से बच्चे सहजता से ग्रहण कर लेते है। दुसरे तरफ सत्र 2024–25 से नई शिक्षा नीति के अन्तर्गत डीग्री कॉलेज में इंटरमीडिएट की पढाई बन्द होने के कारण छात्र छात्राओ को शिक्षा का उत्कृष्ट सन-साधन मिले इसके लिए एडवांस प्रयोगशाला, लाइब्रेरी एवं कम्प्यूटर लैब बनाया गया।

स्मार्ट क्लास, प्रयोगशाला, लाइब्रेरी एवं कंप्यूटर लैब के उद्घाटन के साथ-साथ पेरेंट्स मीटिंग की व्यवस्था की गई थी ताकि विद्यालय की गतिविधियों से अभिभावक रूबरू हो सके। सारी व्यवस्थाओं को देखने के बाद अभिभावको ने विद्यालय प्रबंधन की भूरि भूरि प्रशंसा की। ज्ञातव्य हो कि सत्र 2024– 25 से इंटरमीडिएट साइंस, आर्ट्स एवं कामर्स की कक्षाये झारखंड अधिविध परिषद के मार्ग दर्शन मे प्रारंभ करने का निर्णय विद्यालय प्रबंधन ने लिया है।

Leave a Comment