जमशेदपुर में धूमधाम से निकली बाबा खाटू श्याम जी की निशान यात्रा

जमशेदपुर, झारखंड :  फाल्गुन मास के शुक्ल पक्ष की एकादशी के शुभ अवसर पर बुधवार को बाबा खाटू श्याम जी को समर्पित एक भव्य निशान यात्रा निकाली गई। यह यात्रा तुइलाडुंगरी स्थित हिंदुस्तानी संघ स्कूल से शुरू होकर गोलमुरी स्थित श्री शिव मंदिर में संपन्न हुई।

यात्रा में 351 से अधिक भक्तों ने लिया भाग

इस यात्रा में 351 से अधिक भक्तों ने भाग लिया और बाबा श्याम को निशान अर्पित किए। इससे पहले, हिंदुस्तानी संघ स्कूल में सुबह 7 बजे चार यजमानों – मधुसूदन जोशी, शंकर लाल अग्रवाल, राधेश्याम अग्रवाल और सुशील चौधरी – ने पंडित महेश शर्मा के मार्गदर्शन में सपत्नी ध्वजा पूजा की। विधायक सरयू राय ने भी पूजा समारोह में भाग लिया और राज्य और देश की शांति, समृद्धि और मंगल कामना की।

विश्व कल्याण की कामना के साथ इस धार्मिक कार्यक्रम का आयोजन

विश्व कल्याण की कामना के साथ इस धार्मिक कार्यक्रम का आयोजन शहर के चार सामाजिक और धार्मिक संगठनों – श्री श्याम मंडल गोलमुरी, श्री श्याम मंडल टुईलाडुंगरी, श्री श्री शिव मंदिर समिति गोलमुरी और श्री श्याम महिला मंडल टुईलाडुंगरी के संयुक्त प्रयास द्वारा किया गया था।

मनमोहक झांकी और शोभा यात्रा निकली गयी

निरंतर बारिश के बावजूद, भक्त पूरे रास्ते निशान लेकर उत्साहपूर्वक भजन-कीर्तन करते और बाबा की जय-जयकार करते हुए चले। जिससे पूरा वातावरण भक्तिमय हो गया। शोभा यात्रा में सबसे आगे बैंड बाजा चल रहा था, उसके पीछे हाथों में निशान लिए भक्तगण चल रहे थे। राधा-कृष्ण की झांकी के साथ-साथ बाबा श्याम के शीश (मुकुट) की मनमोहक झांकी भी आकर्षण का केंद्र बनी रही। यात्रा में बारिश के साथ-साथ फूलों और इत्र की वर्षा भी हुई। यात्रा के दौरान एक रथ पर भव्य चलंत दरबार सजाया गया था।

इस दौरान पूरे रास्ते स्थानीय भजन गायक महावीर अग्रवाल, सोमी चौधरी, राकेश दीवाना और मोहन दीवाना ने बाबा श्याम के भजनों की शानदार प्रस्तुति दी। बारिश के बीच भी भक्त इन भजनों पर झूमते नाचते चल रहे थे।

योगदान और समारोह:

इस कार्यक्रम की सफलता में मामराज गुप्ता, श्वेता अग्रवाल, चंदा अग्रवाल, पूनम अग्रवाल, कृष्णा नरेडी, स्वीटी अग्रवाल, राहुल अग्रवाल, अधिवक्ता कैलाश अग्रवाल, शंकर लाल अग्रवाल, प्रकाश शर्मा, मधुसूदन जोशी, बंटी अग्रवाल, मनोज नरेडी, कमल गुप्ता, दीपक अग्रवाल, संदीप रिंगसिया, राधेश्याम अग्रवाल, प्रेमकिशुन चौधरी, सुशील चौधरी, रामकरण अग्रवाल आदि का महत्वपूर्ण योगदान रहा। भक्तों ने शीतल पेय और चाय-पानी जैसी जलपान की व्यवस्था की थी। साथ ही सभी भक्तों के बीच प्रसाद का वितरण किया गया। निशान यात्रा में शामिल सभी श्रद्धालुओं में उत्साह देखने को मिला।

यह भी पढ़ें : इनर व्हील क्लब ऑफ जमशेदपुर ईस्ट ने मस्ती की पाठशाला में बनाया हैप्पी रूम

Leave a Comment