B.Ed नामांकन पोर्टल को पुनः शुरू करने की मांग को लेकर उच्च शिक्षा विभाग के सचिव से मिला एआईडीएसओ का प्रतिनिधिमंडल।

THE NEWS FRAME

Jamshedpur : बुधवार 12 अक्टूबर, 2022

आज ऑल इंडिया डेमोक्रेटिक स्टूडेंट ऑर्गेनाइजेशन झारखंड राज्य कमेटी का प्रतिनिधि मंडल उच्च शिक्षा विभाग के सचिव को ज्ञापन सौंपा प्रदेश सचिव मंडल सदस्य खुशबू कुमारी ने कहा कि झारखंड के विभिन्न जिलों के छात्र B.Ed अप्लाई नहीं कर पाए हैं विशेषकर कोल्हान विश्वविद्यालय के अंतर्गत स्नातक अंतिम वर्ष के विद्यार्थी अन्य विश्वविद्यालय की अपेक्षा कोल्हान विश्वविद्यालय का सत्र काफी विलंब है, समय पर रिजल्ट प्रकाशित ना होने के कारण जो बीएड में नामांकन कराना चाहते हैं वैसे सभी विद्यार्थी B.Ed का नामांकन फॉर्म भरने से वंचित है, परीक्षाफल आने में अभी और समय लग सकता है इसलिए छात्र हित को देखते हुए –

1.  B.Ed नामांकन पोर्टल को पुनः खोला जाए।

2. स्नातक अंतिम वर्ष के छात्र छात्राओं को एपेअरिंग (Appearing) के तहत उनको भी फॉर्म भरने का मौका दिया जाए।

प्रतिनिधिमंडल में  प्रदेश सचिव मंडल सदस्य खुशबू कुमारी, जूलियस फुचिक सहित छात्र उपस्थित थे। 

THE NEWS FRAME

Leave a Comment