मानगो में आवारा कुत्तों के प्रकोप को रोकने के लिए आज़ाद समाज पार्टी ने मानगो नगर निगम के नगर आयुक्त को सौपा ज्ञापन।

जमशेदपुर :  दिनांक 12 जुलाई प्रदेश संगठन सचिव नईम खान के नेतृत्व में आज़ाद समाज पार्टी पूर्वी सिंहभूम ज़िले के नेतागणों ने मानगो नगर निगम के नगर आयुक्त को मानगो में आवारा कुत्तों के बढ़ रहे प्रकोप को रोकने के लिए ज्ञापन सौंपा, इस मामले में विस्तृत जानकारी देते हुए पूर्वी सिंहभूम युवा मोर्चा के ज़िला अध्यक्ष मज़हर खान ने बताया कि पिछले कई दिनों से मानगो के आज़ादनगर, जवाहरनगर, ज़ाकिरनगर, उलीडीह, संकोसाई और कई इलाकों में आवारा कुत्ते दिन रात हमलावर हो गए हैं।

यह भी पढ़े :पंप रोड चक्रधरपुर में एकदिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता 15 जुलाई को।

कई छोटे बच्चो को काट चुके हैं, कई घटना की CCTV फुटेज भी उपलब्ध है, जिसे लोकल न्यूज़ चैनल्स की खबरों में देखा जा सकता है, उन्होंने बताया कि आज हम इसी मामले की गंभीरता को देखते हुए मानगो नगर निगम के नगर आयुक्त से इस घटना की गंभीरता से अवगत करवाने आये थे, हमने उनसे इस गंभीर मामले में त्वरित कारवाई करने की मांग की है।

कुत्तों

कार्यक्रम में उपस्थित प्रदेश के सोशल मीडिया प्रभारी जिब्रान आज़ाद ने कहा मानगो की जनता से आवारा कुत्तों से अपने बच्चो को बचाये एवं अपने मोहल्ले और कॉलोनी के लोगों को इसके प्रति जागरूक करें, उन्होंने आगे यह भी कहा मानगो की जनता आवारा कुत्तों के प्रकोप से मानगो के मासूम बच्चों को बचाने की इस मुहिम में हमारा साथ दें, आज ज्ञापन सौपने वालों में सराईकेला प्रभारी इम्तेयजुद्दीन, शाहिद रज़ा, कोपाली नगर अध्य्क्ष महमूद रज़ा।

यह भी पढ़े :आदिवासी कन्या महाविद्यालय छात्रावास में एक माह से जलमीनार व चापाकल खराब, चंदा इकट्ठा कर छात्राओं ने मरम्मत किया चापाकल।

युवा मोर्चा ज़िला उपाद्यक्ष मुहम्मद फैय्याज आलम,युवा मोर्चा जिला सचिव हामिद रज़ा, फिरदौस आलम, युवा मोर्चा ज़िला सचिव मुहमद वसीम और कई कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Leave a Comment