बिरसानगर में सत्यम संजीवन ट्रस्ट द्वारा सरकारी योजनाओं, शिक्षा, आत्मनिर्भरता और महिला सशक्तिकरण पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित।

जमशेदपुर : दिनांक 20/ 7/ 2024  सरकारी योजनाओं से रूबरू कराना एवं साथ ही शिक्षा ,,आत्मनिर्भर,,महिला सशक्तिकरण के संबंध में बिरसानगर 1बी में सत्यम संजीवन ट्रस्ट के बैनर तले लोगों को सरकारी योजनाओं से एवं साथ ही महिला सशक्तिकरण गरीबी रेखा से नीचे छात्र एवं छात्राओं के लिए सावित्रीबाई फुले किशोरी सुधीर योजना ,, छोटे बच्चों के लिए शिक्षा ,, माता एवं बहनों के लिए जिनकी आयु 22 साल से 50 साल के अंदर है ,, उनको मुख्यमंत्री बहन बेटी मई क्वी योजना के बारे में इन सभी बातों को लेकर सत्यम संजीवन ट्रस्ट की अध्यक्ष कंचन सिंह ने बिरसानगर के लोगों को जागरूक किया ।

yojana

साथ ही उन सभी को हर तरह से यह आश्वासन दिया की वह उनके साथ हर पल है उनकी समस्याओं को समाधान हेतु जिस भी कार्यालय जाना होगा वह उनके साथ हर पल खड़ी है , अध्यक्ष कंचन सिंह की तरफ से लोगों के लिए यह उद्देश्य था किसी भी तरह से आप अपने बच्चों को शिक्षित अवश्य करें ,, एवं उन्हें शिक्षा प्राप्त हेतु सरकार की तरफ से जितनी भी आई हुई योजना का आप लाभ उठा सकते हैं उठाई और अपने बच्चों को शिक्षित अवश्य करें ।

यह भी पढ़े :जमशेदपुर को-ऑपरेटिव कॉलेज में ‘आपका अधिकार आपकी शक्ति’ कार्यक्रम का आयोजन।

उन सभी लोगों को इन बातों से भी जागरूक किया कि मुख्यमंत्री कन्यादान योजना आप इस योजना का भी अपनी बेटी की शादी के 1 महीने पहले या फिर शादी के बाद भी इस योजना का लाभ ले सकते हैं! एवं वृद्धा पेंशन विधवा पेंशन एड्स एचआईवी टीबी इन सभी पेंशन योजनाओं से जुड़ी बातों को ,,इस पेंशन योजना का लाभ लेने के लिए किन-किन दस्तावेज की आवश्यकता पड़ेगी उन सभी बातों से भी उन्हें रूबरू कराया गया ।

Leave a Comment