जमशेदपुर: विश्व क्षय रोग (तपेदिक) दिवस के अवसर पर रविवार को अंतर्राष्ट्रीय मानवता अधिकार एवं मीडिया संगठन के जिला अध्यक्ष एसआरके कमलेश की ओर से टीबी रोग के प्रति जागरूकता अभियान टाटानगर रेलवे लोको कॉलोनी के विभिन्न क्षेत्रों में चलाया गया।
कमलेश ने बताया कि कार्यक्रम का आयोजन वर्ष 2024 की थीम “हाँ! हम टीबी को समाप्त कर सकते हैं” के आधार पर किया गया। इस दौरान “टीबी हारेगा, देश जीतेगा” जैसे नारे लगाए गए और “जन-जन का यही हो नारा, टीबी मुक्त हो शहर हमारा” की शपथ दिलाई गई।
इस अवसर पर टीबी रोग के लक्षणों के बारे में बताया गया और इससे जागरूक रहने के टिप्स दिए गए।
मुख्य रूप से निम्नलिखित लोग इस कार्यक्रम में शामिल थे:
- चंद्र मोहन राजू राव
- विनय बाग
- बिट्टू करुआ
- विकास
- के लक्ष्मी
- सोनी
- प्रिया
यह भी ध्यान देने योग्य है कि विश्व क्षय रोग दिवस के अवसर पर देशभर में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।
यह दिवस हमें टीबी रोग के प्रति जागरूकता फैलाने और इस रोग को समाप्त करने के लिए प्रयास करने के लिए प्रेरित करता है।
यह भी पढ़ें : टाटा स्टील स्पोर्ट्स: छठी राष्ट्रीय पैरा बैडमिंटन चैंपियनशिप रोमांच और उत्साह के साथ संपन्न हुई