कल्याण विभाग अंतर्गत परिसंपत्ति वितरण “उन्नति का पहिया” कार्यक्रम का हुआ आयोजन।

चाईबासा : कोल्हान विश्वविद्यालय के सभागार में बुधवार को झारखंड सरकार के अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति एवं पिछड़ा वर्ग कल्याण और परिवहन विभाग के मंत्री दीपक बिरुवा की अध्यक्षता में कल्याण विभाग अंतर्गत परिसंपत्ति वितरण ‘उन्नति का पहिया’ कार्यक्रम आयोजित की गई. कार्यक्रम की शुरुआत सभी गणमान्य सदस्यों ने दीप प्रज्ज्वलित कर की.

कल्याण

समारोह में मंत्री दीपक बिरुवा ने कहा कि जनजातीय क्षेत्रों पर जनजातीय भाषा और क्षेत्रीय भाषा से प्राथमिक स्तर पर बच्चे पढ़ाई प्रारंभ कर सकते हैं, उसके लिए घंटी आधारित शिक्षकों की नियुक्ति की जा रही है. हो, संथाल, मुंडारी, कुरुक, खोरठा, खारिया, पंचपड़गानिया, ओड़िया, बंगाली सहित अन्य भाषाओं से बच्चे अपनी पढ़ाई कर सकेंगे. सरकार लगातार ग्रामीण स्तर पर उच्चतम शिक्षा हेतु जोर दे रही है. डीएमएफटी मद से जिले के लगभग 500 विद्यालयों को पुनर्जीवित करने का कार्य किया जा रहा है. इसमें शिक्षा के स्तर पर सुधार लाने हेतु शिक्षकों की नियुक्ति भी की जा रही है.

कल्याण

मंत्री ने कहा कि सरकार द्वारा लागू की गई सभी योजनाएं समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचे यह सरकार का लक्ष्य है. कल्याण विभाग की ओर से साइकिल वितरण किया जाना है. मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना के तहत लोगों को उसका लाभ देना है. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री के प्रयास से 21 वर्ष से 50 वर्ष की महिलाओं को उनके सशक्तीकरण के लिए उत्साहवर्धन और प्रोत्साहन के लिए 1000 रुपए प्रत्येक माह देने का योजना बनायी गयी है. कैबिनेट में मुख्यमंत्री ने प्रशासनिक अधिकारियों को अगस्त माह से लागू करने का निर्देश दिया है.

यह भी पढ़े :बच्चों के खेल कूद और भविष्य बनाने के लिए विद्यापति ट्रांसपोर्ट मैदान मे इंडोर स्टेडियम बनाने के लिए ज्ञापन सोपा।

जिला समाज कल्याण विभाग से दो लाभुकों को सावित्रीबाई फुले किशोरी समृद्धि योजना से लाभान्वित किया गया. जिला कल्याण विभाग से दो लाभुकों को वनपट्टा और दो लाभुकों को मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना से स्कॉर्पियो वाहन प्रदान किया गया. जेएसएलपीएस विभाग से एक लाभुक को चक्रीय निधि राशि और एक लाभुक को सामुदायिक निवेश निधि राशि प्रदान की गई. ग्रामीण विकास विभाग से एक लाभुक को आबुआ आवास योजना और एक लाभुक को आवास योजना से लाभान्वित किया गया.

कल्याण

मनरेगा से एक लाभुक को बिरसा सिंचाई कूप संवर्धन मिशन योजना और एक लाभुक को बिरसा हरित ग्राम योजना से लाभान्वित किया गया. पशुपालन विभाग से दो लाभुकों को मुख्यमंत्री पशुधन योजना से लाभान्वित किया गया. जिला गव्य विकास विभाग से दो लाभुक को पांच गाय का मिनी डेयरी योजना से लाभान्वित किया गया. जिला कृषि विभाग से एक लाभुक को पम्पसेट 5 एचपी और एक लाभुक को पैड़ी ट्रेसर प्रदान किया गया. जिला सामाजिक सुरक्षा कोषांग से दो लाभुकों को मुख्यमंत्री राज्य वृद्धावस्था पेंशन से लाभान्वित किया गया. मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना से दो लाभुक को ट्रैक्टर, तीन लाभुक को स्कॉर्पियो, एक लाभुक को मारुति एक्सएल 6 प्रदान किया गया. 200 छात्रों के बीच साइकिल का वितरण और सीएसआर से 70 ट्राइसाइकिल का वितरण किया गया.

यह भी पढ़े :नक्सलियों ने बैनर लगाकर रेलवे ट्रैक किया क्षतिग्रस्त, RPF अलर्ट।

कार्यक्रम में ये थे मौजूद

कार्यक्रम में मुख्य रूप से सिंहभूम लोकसभा क्षेत्र की सांसद जोबा मांझी, मझगांव विधानसभा क्षेत्र के विधायक नीरल पूर्ति, चक्रधरपुर विधानसभा क्षेत्र के विधायक सुखराम उरांव, चाईबासा जिला परिषद अध्यक्षा लक्ष्मी सुरेन, आयुक्त सिंहभूम कोल्हान प्रमंडल श्री हरि कुमार केसरी, उपायुक्त पश्चिम सिंहभूम कुलदीप चौधरी, उप विकास आयुक्त संदीप कुमार मीणा, अनुमंडल पदाधिकारी सदर चाईबासा अनिमेष रंजन सहित अन्य मुख्य रूप से उपस्थित थे.

Leave a Comment