जिला दण्डाधकारी सह उपायुक्त के निर्देशानुसार जिले के सभी ग्राम पंचायतों में आयोजित हुई विशेष ग्राम सभा।

पंचायतों के उत्थान, विकास योजनाओं के क्रियान्वयन पर हुई चर्चा, कई प्रस्ताव हुए पारित।

जमशेदपुर : ग्राम पंचायत स्तर पर विकास कार्यों का क्रियान्वयन बेहतर तरीके से कैसे हो, ग्राम सभा की क्या भागीदारी होनी चाहिए इस उद्देश्य से जिला दण्डाधिकारी सह उपायुक्त श्री अनन्य मित्तल के निर्देशानुसार जिले के 231 ग्राम पंचायत में विशेष ग्राम सभा आयोजित की गई। विशेष ग्राम सभा में डीएमएफटी से संबंधित योजनाओं को पारित किया गया वहीं बिरसा हरित ग्राम योजना एवं सर्वजन पेंशन एवं अन्य सभी जन कल्याणकारी योजनाओं के तहत लाभुकों का चयन किया गया । डेंगू डायरिया एवं नशा मुक्ति विषयों पर चर्चा की गई । सोलर हाई मास्ट प्रकाश टावर तथा रूफटॉप सोलर हेतु स्थान का चयन, FRA के विषय में ग्रामीणों को जागरूकता किया गया।

यह भी पढ़े :माननीय न्यायमूर्ति डॉ. बिद्युत रंजन षरंगी, मुख्य न्यायाधीश, झारखण्ड उच्च न्यायालय द्वारा ग्राम न्यायालय, बहरागोड़ा का किया गया उदघाटन।

विशेष ग्राम सभा का उद्देश्य योजनाओं के चयन में पूरी पारदर्शिता बरतने, योग्य लाभुकों तक योजनाओं का लाभ पहुंचाने तथा सरकार की लोककल्याणकारी योजनाओं से आम ग्रामीणों को जागरूक करना भी था। ग्राम सभा में जीपीडीपी हेतु योजनाओं को चिन्हित किया गया, तथा विभिन्न योजनाओ में लाभुक समिति का चयन किया गया। सम्पूर्णता अभियान के तहत 4 जुलाई से 30 सितम्बर तक चलाये जा रहे कार्यक्रम में गर्भवती महिलाओ का शत प्रतिशत पूरक पोषक आहार की आपूर्ति, जन्म से लेकर 1 वर्ष तक पूर्ण टीकाकरण, सभी किसानों का मिट्टी जाँच, सभी विद्यालयों में बिजली एवं पाठ्य पुस्तक की आपूर्ति के विषय में बताया गया ।

पंचायत

किशोरी बालिकाओं को सावित्रीबाई फुले किशोरी समृद्धि योजना का लाभ मिल सके जैसे कक्षा 8 में नामांकित बालिका को ₹2500, कक्षा 9 में नामांकित बालिकाओं को ₹2500, तथा कक्षा 10, 11 एवं 12 में नामांकित बालिकाओं को ₹5000 वह 18 से 19 वर्ष की बालिकाओं को एक मुफ्त ₹20000 का लाभ के बारे में बताया गया ।

यह भी पढ़े :इनर व्हील ऑफ जमशेदपुर ने 40वीं डिस्ट्रिक्ट असेंबली ‘मेराकी’ का आयोजन किया।

जिले में चल रहे जीरो ड्रॉप आउट पंचायत अभियान हेतु सभी बच्चों को स्कूल भेजना है साथ ही किसी भी गांव टोला में एक भी बच्चा पढ़ाई से वंचित न रह जाए इसके लिए सभी बच्चों को स्कूल में नामांकन कराया जाना है इसके बारे में भी जानकारी दी गई । पूरे जिले में प्रोजेक्ट इंपैक्ट के तहत गुणवत्तापूर्ण शिक्षा स्कूल व्यवस्था व संचालन पठन-पाठन की सुविधा सुदृढ़ करना है साथ ही छात्र-छात्राओं के लिए जनकल्याणकारी योजनाओं जैसे प्री मैट्रिक छात्रवृत्ति व पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति आदि के बारे में भी बताया गया । बहन बेटी मई- कुई स्वावलंबन योजना के तहत राज्य की 45 लाख से अधिक महिलाओं को प्रतिमाह एक हजार रुपये का प्रोत्साहन राशि मिलेगा। इसका लाभ 21 से 50 वर्ष की उम्र वाली गरीब महिलाओं को दिया जायेगा जिसकी जानकारी ग्राम सभा में दी गयी ।

Leave a Comment