जिला दण्डाधिकारी सह उपायुक्त के निर्देशानुसार पूरे जिले में खाद्यान्न गोदामों का किया जा रहा जांच।

जमशेदपुर : जिला दण्डाधिकारी सह उपायुक्त श्री अनन्य मित्तल के निर्देश पर राज्य खाद्य गोदामों की जांच सघन रूप से किया जा रहा है। जांच के क्रम में झारखण्ड राज्य खाद्य एवं असैनिक आपूर्ति निगम के गोदामों में भंडारित खद्यान्नों एवं अन्य सामग्रियों का भौतिक सत्यापन किया गया ।

जिला

भौतिक सत्यापन हेतु संबंधित प्रखण्डों के प्रखण्ड विकास पदाधिकारी, अंचल अधिकारी, कार्यपालक दण्डाधिकारी, एलआरडीसी, जिला आपूर्ति पदाधिकारी को प्रतिनियुक्त किया गया है। कार्यपालक दण्डाधिकारी, पूर्वी सिंहभूम को साकची गोदाम, कार्यपालक दण्डाधिकारी, धालभूम को करनडीह, कार्यपालक दण्डाधिकारी, घाटशिला को गुड़ाबान्दा, जिला आपूर्ति पदाधिकारी को बर्मामाईन्स, पटमदा, बोड़ाम, डुमरिया, मुसाबनी, चाकुलिया एवं बहरागोड़ा गोदाम को संबंधित बीडीओ को जांच करने की जिम्मेवारी दी गई है।

यह भी पढ़े :बहन बेटी मई-कुई स्वालम्बन प्रोत्साहन योजना के क्रियान्वयन के संबंध में मनोज कुमार की अध्यक्षता में प्रमंडलीय बैठक आयोजित किया गया।

जबकि पोटका एवं धालभूमगढ़ गोदाम की जांच संबंधित अंचल अधिकारी के द्वारा किया जा रहा है।पदाधिकारियों के द्वारा गोदाम में भंडारित चावल, गेहू, चीनी, नमक, चना दाल आदि सामग्रियों के भंडारण एवं स्टॉक पंजी का मिलान किया जा रहा है। साथ हीं अधिकारियों के द्वारा गोदामों में भंडारित सामग्रियों के रख-रखाव, साफ-सफाई, सुरक्षा व्यवस्था सहित गोदामों की स्थिति के बारे में जिला को अवगत कराते हुए प्रतिवेदन देंगे।

Leave a Comment