अरका जैन विश्वविद्यालय: विश्व ऑप्टोमेट्री दिवस अनुपालित: कई कार्यक्रम आयोजित

जमशेदपुर : अरका जैन विश्वविद्यालय के ऑप्टोमेट्री विभाग द्वारा विश्व ऑप्टोमेट्री दिवस अनुपालित हुआ एवं कई कार्यक्रम आयोजित हुए जिसमें त्रिनेत्रम आई हॉस्पिटल के वरिष्ठ नेत्र चिकित्सक डॉ विवेक केडिया मुख्य अतिथि, लेंसकार्ट के क्षेत्रीय प्रशिक्षण पदाधिकारी श्रीजीत सरकार विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित थे।

उद्घाटन सत्र में बोर्ड ऑफ़ मैनेजमेंट के अध्यक्ष प्रो (डॉ) एस एस रज़ी, निदेशक सह कुलसचिव डॉ अमित श्रीवास्तव, स्कूल ऑफ़ हेल्थ एंड अलाइड साइंस के डीन डॉ ज्योतिर्मय साहू, डीन स्टूडेंट्स वेलफेयर डॉ अंगद तिवारी, संयुक्त कुलसचिव डॉ जसबीर सिंह धंजल, ऑप्टोमेट्री विभागीय प्रधान प्रो सर्बोजित गोस्वामी समेत कई विभागीय प्रधान व पदाधिकारी उपस्थित थे। नेत्र चिकित्सा में ऑप्टोमेट्रिस्ट की भूमिका पर अतिथियों ने वक्तव्य रखा एवं विद्यार्थियों ने पोस्टर मेकिंग, नुक्कड़ नाटक, पेपर प्रेज़न्टेशन, क्विज आदि कार्यक्रमों से आई हेल्थ पर जागरूकता बढ़ाई।

डॉ केडिया ने कहा कि आज जब हम सभी इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स के साथ अधिकतम समय गुजारते हैं तो ऐसे में २०-२०-२० फार्मूला अपनाये जाने की ज़रूरत है यानि हर बीस मिनट में गैजेट से दृष्टि हटाकर बीस फीट की दूरी में बीस सेकण्ड्स के लिए देखना चाहिए जिससे हमारी आँखों की सेहत अच्छी बनी रहती है।

इस अवसर पर छात्रों ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियां भी दीं। सञ्चालन छात्रा इक़रा हासमी व रिया शर्मा ने किया और धन्यवाद ज्ञापन प्रो सर्बोजित गोस्वामी ने दिया।

Leave a Comment