एंटी करप्शन फाउंडेशन ऑफ़ वर्ल्ड एवं तिरुपति के द्वारा कदमा में स्वास्थ्य जांच शिविर का हुआ आयोजन।

जमशेदपुर: एंटी करप्शन फाउंडेशन ऑफ़ वर्ल्ड और तिरुपति ने कदमा आवासीय कार्यालय में स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया। इस शिविर का संचालन स्टेट जनरल सेक्रेटरी और तिरुपति की कोऑर्डिनेटर शशि आचार्य ने किया। इसमें पूर्णिमा नेत्रालय का सहयोग भी था। डॉक्टर वर्षा गुप्ता ने लगभग 150 लोगों की आंखों की जांच की, जिसमें 22 लोगों का मोतियाबिंद पाया गया, 9 लोगों में शुगर और 17 लोगों में बीपी पाया गया।

मोतियाबिंद पाए गए मरीजों का होगा निशुल्क ऑपरेशन 

मोतियाबिंद पाए गए मरीजों को 1 मार्च को दोपहर 1:00 बजे पूर्णिमा नेत्रालय के एंबुलेंस के द्वारा तमोलिया ले जाया जाएगा, जहां उनका ऑपरेशन और रहने-खाने की व्यवस्था की जाएगी। उन्हें ऑपरेशन के बाद दूसरे दिन उनके घर तक एंबुलेंस के द्वारा बिल्कुल निशुल्क पहुंचाया जाएगा। शशि आचार्य ने बताया कि तिरुपति संस्था का उद्देश्य नारी उत्थान, स्वास्थ्य शिक्षा, हरियाली और विकास है। तिरुपति संस्था और एंटी करप्शन फाउंडेशन ऑफ़ वर्ल्ड हमेशा गरीब और बुजुर्ग लोगों की मदद करते रहेंगे। इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से डॉ वर्षा गुप्ता, नर्स रश्मि चंद्र, मनीष कुमार, कदमा थाना अध्यक्ष रीना सिंह, शर्मिला सिंह, दीप नारायण सिंह, प्रमिला देवी, कोयल सरकार, दीप्ति ढोलकिया उपस्थित रहे।

पढ़ें खास खबर, क्योंकि हर खबर है खास!

जिले में विकास की प्रगति: उप विकास आयुक्त मनीष कुमार द्वारा समीक्षा और समयबद्धता का महत्व

धर्मप्रसार: जमशेदपुर से अयोध्या धर्म यात्रा महासंघ

Leave a Comment