शराब नहीं मिलने पर धारदार हथियार से वृद्ध व्यक्ति की हत्या, सिर लेकर घूमता रहा आरोपी।

जमशेदपुर: जमशेदपुर के एमजीएम थाना क्षेत्र के कुदलुंग से एक सनसनी घटना सामने आई है। जानकारी के मुताबिक एक व्यक्ति ने वृद्ध निताई महतो से शराब की मांग की, निताई ने शराब पिलाने से मना कर दिया।

यह भी पढ़े :प्रदेश की राजधानी में स्पा सेंटर की आड़ में चल रहे जिस्मफरोशी का भंडाफोड़।

वहीं शराब नहीं मिलने पर उक्त आरोपी ने धारदार हथियार से निताई की गला काट कर हत्या कर दी। इसके बाद आरोपी सिर लेकर घूमता रहा। जब इसकी खबर घर वालों को हुई तो उन्होंने उसे पकड़कर पेड़ से बांध दिया और पुलिस को सूचित किया।

मृतक निताई महतो के घरवालों के अनुसार रविवार की सुबह आम चुनने की बात कहकर निताई घर से निकले थे। रास्ते में मिथुन टुडू का घर पड़ता था, जो निताई के साथ चला गया। शराब की मांग करने पर निताई के इनकार करने पर दोनों के बीच कहासुनी हो गई, जिसके बाद मिथुन ने धारदार हथियार से निताई की हत्या कर दी।

यह भी पढ़े :हो सकता है बड़ा हादसा, शर्मा लाइन आशीर्वाद नगर: अर्थिंग तार न होने से त्रस्त लोग।

पुलिस की पूछताछ में यह बात सामने आई है कि दोनों के बीच शराब पीने-पिलाने की दोस्ती थी। इस बार निताई की बारी थी, लेकिन उसने इनकार कर दिया। इसी कारण आवेश में आकर मिथुन ने उसकी हत्या कर दी।

Leave a Comment