उपनगर आयुक्त जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति के कक्ष में हुई महत्वपूर्ण बैठक।

जमशेदपुर : उपनगर आयुक्त जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति के कक्ष में हुई महत्वपूर्ण बैठक जिसमें डीएम लाइब्रेरी साकची, कन्वेंशनल सेंटर कदमा, नवजीवन कुष्ठ आश्रम एवं टाउन हॉल सिदगोड़ा के लिए इलेक्ट्रिसिटी कनेक्शन उपलब्ध कराने का निर्देश अधिकारियों एवं TUISIL पूर्व नाम जूसको को दिया गया साथ ही साथ कन्वेंशनल सेंटर कदमा एवं डीएम लाइब्रेरी साकची को हैंडोवर लेने से पहले सारी जरूरी प्रक्रियाओं को पूरा करने का निर्देश दिया गया है।

यह भी पढ़े :मुरली पैरामेडिकल एंड रिसर्च कॉलेज के द्वारा सिमुलडांगा हाई स्कूल में करियर काउंसलिंग किया गया।

नवजीवन कुष्ठ आश्रम बाराद्वारी में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 25 ब्लॉक का निर्माण किया गया है जिसमें 400 कुष्ठ रोगियों को आवास की सुविधा उपलब्ध कराई गई है।बैठक में उपनगर आयुक्त श्री कृष्ण कुमार सहायक अभियंता श्री संजय कुमार श्री अमित आनंद नगर प्रबंधक श्री प्रकाश साहू श्री अनय राज CLTC टीम जुसको के प्रतिनिधि एवं जूडको टीम से आए हुए प्रतिनिधि एवं कनीयअभियंता उपस्थित थे।

Leave a Comment