जमशेदपुर: अमिय चरण खुटिया सेवा संस्थान के कार्यकर्ताओं ने बुधवार को साकची गोलचक़्कर पर मजदूर दिवस के अवसर पर भीषण गर्मी में आम राहगीरों के बीच ठंढा पानी व शरबत बितरण कर मानवता का परिचय दिया। मौके पर संस्था के अध्यक्ष बबलू खुटिया एवं महासचिव संतोष कुमार दास ने कहा कि संस्था भीषण गर्मी में मजदूर दिवस के दिन साकची गोल चक्कर पर ठंढा पानी एवं शरबत बितरित किया गया।
यह भी पढ़ें : आनंद बिहारी दुबे के अध्यक्षता में कांग्रेस कार्यालय तिलक पुस्तकालय में आयोजित की गई।
इस दौरान लगभग एक हजार लोगों ने इस शिविर का लाभ उठाया । वहीं संस्था के सलाहकार सुनील मांझी ने कहा कि संस्था बंचित व जरूरतमं लोगों के उथान के लिए प्रयत्नशील है और उन्हें विकास के मुख्य धारा से जोड़ने का काम करती है। साथ ही पर्व त्योहार जैसे विशेष आयोजनों पर भी जगह जगह शिविर लगाकर अन्य सामाजिक गतिविधियों में भी संस्था के कार्यकर्ता जुड़कर नेक कार्य करते रहते हैं।
शरबत बितरण कार्यक्रम के इस मौके पर संस्था के अध्यक्ष बबलू खुटिया, उपाध्यक्ष जोगेन्द्र सिंह राठोर, महासचिव संतोष कुमार दास, कोषाध्यक्ष सरत कुमार राउत, सलाकार सुनील मांझी, रजनी दास, संजय दास, सचिन ठकर, बादल भाई आदि अन्य लोग मौजूद थे।