TNF News
जय प्रकाश स्कूल के छात्र अमर मुर्मू ने आकांक्षा परीक्षा मे पाई सफलता।

जमशेदपुर : जय प्रकाश स्कूल के छात्र अमर मुर्मु ने झारखण्ड सरकार की आकांक्षा परीक्षा में सफलता प्राप्त कर जय प्रकाश स्कूल के साथ -साथ पूरे जमशेदपुर का नाम रौशन किया है ।अमर मुर्मु के आकांक्षा परीक्षा में सफलता प्राप्त होने के बाद उसे 2024-2026 सेशन में झारखंड सरकार इंटर विज्ञान की पढ़ाई एवं नीट परीक्षा की तैयारी निशुल्क रुप से कराएगी ।
यह भी पढ़े :जमशेदपुर में साप्ताहिक योग शिविर का आयोजन, साधकों को उच्च योग साधना का अभ्यास करवाया जा रहा।
झारखंड सरकार के द्वारा मेट्रिक परीक्षा के बाद आकांक्षा परीक्षा का आयोजन किया जाता है । जिसमे सफलता प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को इंटर विज्ञान मे 2 वर्ष की पढ़ाई एवं नीट-जेईई मेन की परीक्षा की तैयारी निशुल्क रुप से कराई जाती ।
यह भी पढ़े :एक्सएलआरआइ ने मदद को बढ़ाया हाथ, आदिवासी समुदाय के लोगों के लिए इकट्ठे किए 2.10 लाख।
अमर मुर्मू पहली बार आकांक्षा परीक्षा मे परीक्षा देकर सफ़लता प्रप्त की । अमर मुर्मू गौरगोरा निवासी करन मुर्मू के पुत्र है । वह जय प्रकाश स्कूल के छात्र हैं ।
जय प्रकाश स्कूल के सचिव महोदय श्री अर्जून शर्मा ने भी छात्र के सफलता पर प्रसन्नता व्यक्त की, एवं बधाई दी और उज्जवल भविष्य की कामना की