Alert: रामनवमी, ईद, हिन्दू नववर्ष, सरहुल पर्व के मद्देनजर केन्द्रीय शांति समिति व रामनवमी अखाड़ा समिति के साथ की हुई बैठक

सोशल मीडिया पर होगी कड़ी निगरानी, अफवाह फैलाने वालों पर की जाएगी कड़ी कार्रवाई.. श्री अनन्य मित्तल, जिला दण्डाधिकारी सह उपायुक्त

सुरक्षा के रहेंगे पुख्ता इंतजाम, जुलूस की सीसीटीवी से निगरानी, ड्रोन व वीडियो रिकॉर्डिंग भी कराई जाएगी… श्री किशोर कौशल, वरीय पुलिस अधीक्षक

जमशेदपुर: जमशेदपुर के सिदगोड़ा टाउन हॉल में जिला दण्डाधिकारी -सह- उपायुक्त श्री अनन्य मित्तल एवं वरीय पुलिस अधीक्षक श्री किशोर कौशल ने केन्द्रीय शांति समिति एवं रामनवमी अखाड़ा समिति के सदस्यों के साथ बैठक कर आगामी पर्व त्योहार के दौरान विधि व्यवस्था, शांति व्यवस्था एवं जनसुविधाओं तथा सुगम यातायात व्यवस्था के संदर्भ में चर्चा कर सबसे सहयोग की अपील की।

Headlines

रामनवमी, ईद, हिन्दू नववर्ष, सरहुल पर्व के मद्देनजर केन्द्रीय शांति समिति व रामनवमी अखाड़ा समिति के साथ की हुई बैठक में शामिल शहरवासी
रामनवमी, ईद, हिन्दू नववर्ष, सरहुल पर्व के मद्देनजर केन्द्रीय शांति समिति व रामनवमी अखाड़ा समिति के साथ की हुई बैठक में शामिल शहरवासी

यह भी पढ़ें : माननीय विधायक श्री सरयू राय ने कहा, बढ़ती हुई गर्मी को देखते हुए वे जमशेदपुर के सभी मुहल्लों में पर्याप्त पेयजल उपलब्ध कराने की व्यवस्था पूरी करें

शांतिपूर्ण, सौहार्द्रपूर्ण वातावरण में संयमित तथा अनुशासित तरीके से पर्व-त्योहार मनायें

जिला दण्डाधिकारी -सह- उपायुक्त ने कहा कि पर्व-त्योहार खुशियां मनाने और बांटने का अवसर होता है, ऐसा वातावरण बनायें कि लोग परिवार के साथ आपकी खुशियों में शामिल हो सकें। पूरे देश में लोकसभा चुनाव के मद्देनजर आदर्श आचार संहिता लागू है, अत: आयोग के गाइडलाइन के अनुरूप आयोजन समिति के लोग इस बात का ध्यान रखें। जिला प्रशासन नागरिक सुविधाओं की बेहतरी का ध्यान रखेगी, लोग संयमित एवं अनुशासित तरीके से पर्व-त्योहार मनायें ।

शांति समिति सदस्यों से अपील है कि जुलूस में चलते समय शराब या किसी अन्य मादक पदार्थ का सेवन कर के कोई व्यक्ति शामिल नहीं हो इसका ध्यान रखेंगे। जुलूस के साथ गाड़ियों में शराब इत्यादि न रखें। डीजे का लाउडस्पीकर या ध्वनि उत्सर्जित करने वाले अन्य उपकरण का उपयोग मानक के अनुसार करें। जुलूस में ऐसे गाने नहीं बजने दें, जो अश्लील हो या धार्मिक उन्माद फैलाये, जिससे शांति का माहौल खराब हो।

THE NEWS FRAME

यह भी पढ़ें : Jameshedpur Crime News: समाज को झकझोर देने वाली घटना, रवि अग्रवाल ने की अपनी पत्नी की हत्या

जिला प्रशासन सोशल मीडिया पर सख्त निगरानी रखेगी, सावधानी से सोशल मीडिया का उपयोग करें, किसी तरह के अफवाहों पर ध्यान नहीं दें, भ्रामक एवं अपुष्ट खबरों का सत्यापन प्रशासन से जरूर करा लें । किसी भी प्रकार से जुलूस के पुराने रूट चार्ट में विचलन की अनुमति नहीं दी जाएगी। साफ-सफाई, पेयजल, सड़क मरम्मतीकरण, जर्जर बिजली पोल मरम्मतीकरण, पेड़ों के टहनी की छंटाई जैसे कुछ सुझाव को लेकर संबंधित पदाधिकारी को तत्काल आवश्यक कार्रवाई हेतु निदेशित किया गया ।

पुलिस प्रशासन आपके सहयोग के लिए सदैव तत्पर, अखाड़ा समिति अपने वॉलंटियर के माध्यम से भी जुलूस पर नियंत्रण रखें

वरीय पुलिस अधीक्षक ने कहा कि जुलूस में भारी वाहनों के उपयोग से परहेज करें, जितना छोटा वाहन हो उतना बेहतर। लाठी, तलवार या अन्य प्रकार की कलाबाजी जुलूस में वे लोग ही करें, जिन्हें कलाबाजी ठीक तरीके से आती है। आग या कांच से कलाबाजी दिखाने से युवा परहेज करें । सभी अखाड़ा समिति अपने वॉलंटियर की सूची थाना में उपलब्ध करा दें ताकि समन्वय बनाकर कार्य किया जा सके। सुरक्षा एवं विधि व्यवस्था को लेकर पर्याप्त संख्या में दण्डाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी व पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति रहेगी। संवेदनशील स्थानों पर विशेष चौकसी बरती जाएगी। आपके उत्सव के माहौल में कोई बाधा नहीं पहुंचाये इस उद्देश्य से पुलिस प्रशासन द्वारा सभी एहतियाती कदम उठाये जा रहे हैं। ड्रिंक एवं ड्राइव को लेकर सघन अभियान चलाया जाएगा।

बैठक में उप विकास आयुक्त श्री मनीष कुमार, सिटी एसपी श्री मुकेश लुणायत. ग्रामीण एसपी श्री ऋषभ गर्ग, पीडी आईटीडीए श्री दीपांकर चौधरी, एडीएम लॉ एंड ऑर्डर श्री अनंत कुमार, निदेशक एनईपी, अपर नगर आयुक्त मानगो नगर निगम, डीटीओ, एसडीएम धालभूम एवं घाटशिला, समेत अन्य सभी जिला स्तरीय पदाधिकारी समेत बीडीओ, सीओ, डीएसपी, थाना प्रभारी मोजूद रहे।

वीडियो देखें : 

IQS banner
World’s best IQ level developed system – Click here – iqs.one

Leave a Comment