AIDSO ने प्रशासन से की अपील अपराधी को कठोर दंड मिले।

THE NEWS FRAME

आदित्यपुर : मृतक एन०आई० टी० छात्र के मृत्यु का उच्चस्तरीय जांच हो। आपको बता दें की बीते दिन आदित्यपुर में एक छात्र का मृत शरीर पाया गया, जिसकी पहचान एन आई टी के तृतीय वर्ष के छात्र के रूप में हुई, प्रसाशन को मृत शरीर देखने से पता चला कि उसका शरीर कई दिनों से पानी की टंकी में सड़ रहा था। आज के दिनों में छात्र-छात्राओं, आम जनता पर हमलाए बढ़ रही है। यह घटना काफी भयावह के साथ-साथ दर्शाती है कि अपराधियों में प्रसाशन का ख़ौफ़ खत्म हो चुका है। प्रसाशन सामाजिक सुरक्षा मुहैया कराने में पूरी तरह विफल है।

आज के दिनों में हमलावर प्रशासन से बचते हुए अपने नापाक इरादों को अंजाम देने में कामयाब हो रहे है, छात्र संगठन ए आई डी एस ओ,  इस निरंकुश घटना की उच्चस्तरीय जांच कराने की मांग एवं अपराधी को कठोर दंड देने की अपील करती है। 

THE NEWS FRAME

Leave a Comment