AIDSO आदित्यपुर के द्वारा मनाया गया चंद्रशेखर आजाद का शहादत दिवस।

THE NEWS FRAME

आदित्यपुर : आज दिनांक 27 फरवरी 2021 को All India democratic students organisation के तत्वधान से आदित्यपुर-2, रोड 4 में चंद्रशेखर आजाद के शहादत दिवस मनाने के संदर्भ में गैर समझौता वादी विचारधारा के क्रांतिकारी चंद्रशेखर आजाद का शहादत दिवस पूर्ण आदर और मर्यादा के साथ मनाया गया।

कार्यक्रम का संचालन अमन सिंह ने किया, कार्यक्रम में वक्ता के तौर पर संतोष सिंह, दीपक कुमार तथा शिवेंद्र सर ने अपने विचार रखें।

कार्यक्रम के मुख्य वक्ता AIDSO  सरायकेला खरसावां के जिला अध्यक्ष विशाल बर्मन ने कहा:- 

वर्तमान परिस्थिति में चंद्रशेखर आजाद के विचार बहुत ही प्रासंगिक है ।  आज जिस तरह देश भ्रष्ट और संप्रदायिक तत्व के आगे बर्बाद हो रहा है , ऐसे वक्त में चंद्रशेखर आजाद देश को आज भी रास्ता दिखाने में सक्षम है।

उन्होंने कहा कि आज पाठ्यक्रमों से गैर समझौता वादी विचारधारा के क्रांतिकारियों को साजिश के तहत हटाया जा रहा है और हम सबको इस  साजिश के खिलाफ एकजुट होना होगा।

कार्यक्रम का धन्यवाद ज्ञापन कुंदन कुमार के द्वारा किया गया।

कार्यक्रम को सफल बनाने में मुख्य रूप से लकी कांत पातर, संदीप सरदार, राजकुमार, समीर, आदित्य, हर्ष, सूरज, संतोष, अमन, विकास मुकेश आदि  का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

THE NEWS FRAME

Leave a Comment