जयपुर से ट्रांसफार्मर मंगा कर 12 घंटे में की विद्युत सप्लाई चालू।

राजस्थान : तिजारा वार्ड नंबर 21 में गत रात्रि ट्रांसफार्मर फुंकने से तिजारा शहर के आधे से ज्यादा घरों में बिजली का संकट पैदा हो गया था, 12 घंटे से बिजली नहीं आने से परेशान वार्ड के निवासियों ने वार्ड पार्षद अनिल बंसल को इस गंभीर समस्या से अवगत कराया, पार्षद अनिल बंसल ने इस बारे में विद्युत विभाग को अवगत कराया और 12 घंटे में ही विद्युत विभाग तिजारा द्वारा जनता की समस्या को देखते हुए ट्रांसफार्मर लगने से खुश वार्ड के निवासियों ने वार्ड पार्षद अनिल बंसल एवम बिजली विभाग के जे ए एन जितेंद्र यादव का आभार व्यक्त किया है।

यह भी पढ़े :जिला कलेक्टर ने ली सीएसआर की बैठक।

ट्रांसफार्मर

 

इस मौके पर पार्षद अनिल बंसल सहित लाइनमैन जयपाल राठौर, लोकेश सैनी, सुभाष जोशी, शशि प्रकाश शर्मा, सुरेश गौड़, बंसीलाल सैनी पोस्टमैन, बिसंबर सैनी, राम सहाय जोशी, योगेश जोशी, गुलशन वाल्मीकि, सचिन जोशी, नरेश यादव सहित अन्य वार्ड वासी मौजूद रहे।

पत्रकार कमल शर्मा माधो तिजारा

Leave a Comment