जमशेदपुर में “सफाई अपनाओ बीमारी भगाओ” अभियान: मच्छर जनित बीमारियों से बचाव पर जोर।

जमशेदपुर : जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति के उप नगर आयुक्त की अध्यक्षता में आज ” सफाई अपनाओ बीमारी भगाओ” के तहत विशेष सफाई सह जागरूकता अभियान कदमा बाजार एवं अन्य क्षेत्र में किया गया । उक्त अभियान में स्थानीय नागरिकों एवं सफाई मित्रो को मच्छर जनित संक्रमण से बचाव एवं रोकथाम से संबंधित जानकारी दी गई।

यह भी पढ़े :डेंगू की रोकथाम के लिए जिला प्रशासन ने तेज किया मच्छर रोधी अभियान।

मच्छर के संक्रमण से होने वाली बीमारियां जानलेवा भी हो जाती है । इस लिए इस बार सफाई के विशेष ध्यान रखना है और जिस भी क्षेत्र में जाएं उस क्षेत्र में सभी को जागरूक करने का कार्य करते हुए जमे पानी को फेंक दें जिस से मच्छर का लार्वा पनप नहीं सके । इसके साथ ही TSUISL के डॉ अलोक ने विस्तृत जानकारी प्रदान करते हुए प्रत्येक घर की सर्वेक्षण करते हुए लार्वा की जांच संपूर्ण जमशेदपुर में किया जा रहा जिसमें सभी नागरिकों से सहयोग करने के लिए अपिल किया गया।

सफाई

वहीं उप नगर उपयुक्त ने नागरिकों से अपने आस पड़ोस प्रत्येक सप्ताह साफ सुथरा रखने के साथ साथ जमे पानी को फेंक देंने के लिए अपिल किया गया है । जिसके लिए TSUISL के सहयोग से ” आपकी बार पलटी मार” स्लोगन के साथ अभियान चलाया जा रहा है ।

यह भी पढ़े :टीएमएच हेल्दी हब के शुभारंभ के लिए है तैयार।

प्रत्येक दिन अलग अलग क्षेत्रों में सफाई अभियान के साथ साथ घर घर सर्वे किया जाएगा एवं जिसके घर में या उनके परिसर में लार्वा पाए जाने पर जुर्माना भी वसूल किया जाएगा ।

Leave a Comment