कोलचोकडा गांव से घोड़ा चोरी कर हुए फरार।

सुदाम प्रमाणिक का 60 हजार का घोड़ा घर के अस्तबल से हुआ चोरी

चक्रधरपुर : चक्रधरपुर के कोलचकड़ा गांव निवासी सुदाम प्रमाणिक का घोड़ा बीती रात अज्ञात चोरों ने लेकर फरार हो गए। इसकी जानकारी घोड़ा के मालिक सुदाम ने बताया कि रात्रि दस बजे घर के बाड़ी में घोड़ा को बांध कर रखा था। बाद में देखा तो रस्सी कटा हुआ है।

यह भी पढ़े :जंगल में बसे ग्रामीणों की आवाज दिल्ली में गूंजेगी : जोबा माझी।

अंदाजा लगाया जा रहा है कि उसकी चोरी हुई है। काफी खोजबीन के बाद भी अब तक घोड़ा का पता चल नहीं पाया है। यदि किसी को इस संबंध में पता चलेगा, तो वह इस नंबर पर संपर्क करें । 9852437809

Leave a Comment