अभियान में छूटे हुए व नए मतदाताओं का नाम वोटर लिस्ट में नाम जोड़ने के इस अभियान में राजनीतिक प्रतिनिधियों को सक्रिय भूमिका निभाने की किया अपील

सभी मतदाता इस अभियान के तहत कर सकते हैं वोटर लिस्ट में अपना नाम होने की पुष्टि

जमशेदपुर: सभी मतदाता वोटर लिस्ट में अपना नाम जांचने के उपरांत संतुष्ट होने पर सोशल मीडिया पर करें पोस्ट…… जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त श्री अनन्य मित्तल

जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त श्री अनन्य मित्तल ने समाहरणालय सभा कक्ष में लोकसभा आम निर्वाचन 2024 के मद्देनजर जिले के विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक किया। बैठक मे उप विकास आयुक्त श्री मनीष कुमार, एसडीएम धालभूम श्री पीयूष सिन्हा शामिल हुए। बैठक में जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने सभी उपस्थित राजनितिक दलों के प्रतिनिधियों, पदाधिकारिओं व कर्मियों को वोटर हेल्पलाइन एप वीएचए डाउनलोड करने और आम लोगों को भी डाउनलोड करवाने हेतु प्रोत्साहित करने की अपील किया।

उन्होंने कहा कि आगामी लोकसभा आम चुनाव 2024 के दृष्टिगत सभी आम मतदाताओं में जागरूकता लाने एवं उनके नामों का सत्यापन मतदाता सूची में करने हेतु दिनांक 4 मार्च 2024 को सुबह 10:00 बजे से जिले के सभी मतदान केंद्रों पर सोशल मीडिया के माध्यम से #IamVerifiedVoter अभियान चलाया जाएगा।

पढ़ें यह खबर: 

TechEx-2024 3 मार्च से 5 मार्च 2024 तक दर्शकों के लिए खुला रहेगा

जमशेदपुर पुलिस ने चार घंटे के अंदर अपहरण की घटना का उद्भेदन किया, अपहृत को बरामद कर अपहरणकर्ताओं को गिरफ्तार किया

अभियान में छूटे हुए व नए मतदाताओं का नाम वोटर लिस्ट में नाम जोड़ने के इस अभियान में राजनीतिक प्रतिनिधियों को सक्रिय भूमिका निभाने की किया अपील

उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया पर अभियान चलाकर जिले के प्रत्येक मतदाता से अपील की जाए कि सभी मतदाता अपना नाम मतदाता सूची में शामिल होने की जानकारी जरूर प्राप्त करें। इस प्रक्रिया के लिए चार माध्यम है। मतदान केन्द्र जाकर अंतिम प्रकाशित मतदाता सूची से अथवा ऑनलाईन Voter Helpline App या Voters Service Portal (https://voters.eci.gov.in/) के माध्यम से या 1950 पर बात कर जांच लें और संतुष्ट हो लें कि उनका नाम संबंधित मतदान केन्द्र की मतदाता सूची में दर्ज है। उन्होंने कहा कि यदि उनका नाम मतदाता सूची में दर्ज नहीं है अथवा कोई अन्य त्रुटि है तो नाम पंजीकरण करने एवं सुधार आदि हेतु फॉर्म 6 या फॉर्म 8 समर्पित करने हेतु जानकारी देते हुए प्रेरित किया जाए। यदि किसी का नाम वोटर लिस्ट में नहीं है तो फॉर्म 6 और जिनको कुछ सुधार करवाना है तो फॉर्म 8 भरा जायेगा।

Leave a Comment