आकाश इंस्टि ट्यूट, जमशेदपुर का आकाशि यन्स का जेईई एडवांस्ड 2024 में शानदार प्रदर्शन।

जमशेदपुर :  09 जून 2024, आकाश इंस्टीट्यूट, जमशेदपुर के छात्रों ने जेईई एडवांस्ड 2024 में शानदार प्रदर्शन किया है। इस परीक्षा में हमारे छात्रों नेअपनी मेहनत, समर्पण और पूर्वा नुमान के साथ उत्कृष्टता का परि चय दिया है। स्मृति तुबिद, जो एक वर्ष इंजीनियरिग कोर्स की नियमित छात्रा रही हैं, ने ऑल इंडि या केटेगरी रैंक 375 प्राप्त की है।

यह भी पढ़े :टाटा स्टील ने जमशेदपुर प्लांट में अंतर्राष्ट्रीय अभिलेखागार दिवस मनाया।

कृष्ण कुमार जो दो वर्ष इंजीनियरिग कोर्स के नियमि त छात्र रहे हैं, नेऑल इंडि या रैंक 8345 प्राप्त कर संस्थान को गर्वान्वि त किया है। अन्य छात्रों मेंमृण्मय महतो नेऑल इंडि या केटेगरी रैंक 6218 एवं कृष्णअर्जुन मुखर्जी नेऑल इंडि या रैंक 18672 प्राप्त की है।

इस शानदार उपलब्धि पर छात्रों को बधाई देते हुए नि देशक श्री राजेश प्रसाद, सह नि देशक रमन प्रसाद एवं शि क्षकगण नेछात्रों को उनकी सफलता पर बधाई दी व उनके उज्जवल भवि ष्य के लिए उन्हेंप्रेरि त कि या औरमार्गदर्शन दि या। उन्होंनेकहा कि आकाश में हम गुणवत्ता यक्त कोचि गं देने में वि श्वास रखते हैंऔर हमें यह बताते हुए बहुत गर्व हो रहा हैकि आकाशि यन्स नेशहर मेंसबसेअधि क प्रति शत सेएग्जाम मेंसफलता हासिल की है।

यह भी पढ़े :करीम सिटी कॉलेज में विश्व महासागर दिवस के अवसर पर वेबीनार।

छात्रों ने अपने प्रदर्शन का श्रेय अपनी कड़ी मेहनत और परीक्षा के लि ए आकाश इंस्टीट्यूट के आईआईटी-जेईई के प्रशि क्षकों के मार्गदर्शन को दि या। इस परीक्षा को दुनि या की सबसे कठिन  परीक्षाओं में से एक माना जाता है।जेईई मेन्स परीक्षा एनआईटी, आईआईआईटी और सीएफटीआई में प्रवेश के लिए लागू होती है।

Leave a Comment