Aadhaar Card बनावाने/सुधार करवाने, मोबाइल संख्या अपडेट करवाने सहित आधार संबंधी अन्य सेवाओं में सुविधा उपलब्ध कराने की दृष्टि से विधायक श्री सरयू राय के विधायक कार्यालय जाएँ।

THE NEWS FRAME

जमशेदपुर  |  झारखण्ड 

जमशेदपुर पूर्वी विधानसभा क्षेत्र के नागरिकों को आधार बनावाने/सुधार करवाने, मोबाइल संख्या अपडेट करवाने सहित आधार संबंधी अन्य सेवाओं में सुविधा उपलब्ध कराने की दृष्टि से विधायक श्री सरयू राय के विधायक कार्यालय (क्वा. नं. 1, टाटा स्टील का पुराना होमियोपैथिक डिस्पेंशरी और रक्रिएशन क्लब के पीछे, कदानी रोड, बारीडीह) में रविवार से पाँच दिवसीय शिविर प्रारंभ किया गया है। इस शिविर में कोई भी नागरिक अपना आधार संबंधी सेवा का लाभ उठा सकते हैं। आज पहले दिन भी काफी संख्या में लोगों ने अपना आधार से संबंधित सेवा का लाभ उठाया।

विदित हो कि जमशेदपुर पूर्वी विधानसभा क्षेत्र में आवश्यकता के अनुसार आधार सेंटर नहीं होने के कारण नागरिकों को काफी कठिनाई हो रही थी। लोगों को इससे संबंधित कार्य के लिए काफी दूर जाना पड़ता था। विधायक कार्यालय में प्रतिदिन काफी संख्या में लोग अपना आधार अभिप्रमाणित करवाने के लिए आते हैं। एक ही स्थल पर आधार अभिप्रमाणित करने के साथ ही लोगों को आधार अपडेशन की सुविधा प्रदान करने के लिए यूआईडीएआई के क्षेत्रीय कार्यालय से अनुरोध कर पाँच दिवसीय आधार शिविर लगवाया गया है। यह शिविर आज से प्रारंभ हुई है और अगले पाँच दिनों तक चलेगी। आधार शिविर की देखरेख विधायक कार्यालय में अशोक कुमार, बीरेन्द्र सिंह एवं अमित कुमार के द्वारा किया जा रहा है।

Leave a Comment